होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अयोध्या: ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई, प्रधान पति पर लगा आरोप; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अयोध्या: ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई, प्रधान पति पर लगा आरोप; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

अयोध्या जनपद के मवई ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी विजय की पिटाई के मामले में जनपद के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम व ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- निमिष गोस्वामी
 अयोध्या. अयोध्या जनपद के मवई ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी की पिटाई का एक मामला सामने आया है. मवाई ब्लॉक में कार्यरत एक ग्राम पंचायत अधिकारी ने मोहे थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत सिपहिया कोटवा के प्रधान पति के द्वारा अपात्र व्यक्ति को आवास और गलत तरीके से भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा था. प्रधान पति के गलत कार्य में सहयोग न देने के कारण प्रधान पति के द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी से मारपीट की गई. जिसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था जो अब वायरल हो रहा है.

वहीं अयोध्या जनपद के मवई ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी विजय की पिटाई के मामले में जनपद के सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास भवन का घेराव किया और मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सामने कार्य बहिष्कार करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राज्य कर्मचारी परिषद के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए आरोपी प्रधान पति योगराज यादव की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही साथ संगठन ने कहा कि आरोपी प्रधान पति की गिरफ्तारी नहीं होने पर मुख्यालय पर अनवरत धरना प्रदर्शन शुरू होगा.

जानिए क्या था पूरा मामला
जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी परिषद अरविंद सिंह ने बताया कि 31 जनवरी को मवई ब्लॉक पर कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार के साथ सिपहिया ग्राम सभा के प्रधान पति ने मारपीट की थी. प्रधान पति युवराज यादव अपने साथियों के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार की पिटाई की थी. क्योंकि प्रधान पति युवराज यादव सचिव पर अपात्र व्यक्तियों को आवास आवंटन के लिए दबाव बना रहा था, ऐसे में जब विजय कुमार ने मना किया तो अपने साथियों को लेकर विजय कुमार की पिटाई कर दी. वहीं पिटाई का ये पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. इस दौरान अरविंद सिंह नाम के एक आरोपी ने ग्राम पंचायत अधिकारी को जातिसूचक शब्दों से गाली भी दी. ऐसे में संपूर्ण संगठन की मांग है कि आरोपी प्रधान पति को गिरफ्तार किया जाए. ऐसे में संपूर्ण संगठन की मांग है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तार किया जाए. जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक मुख्यालय पर उपस्थित रहकर धरना दिया जाए

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

Tags: Ayodhya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें