होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अयोध्या: भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त पर इस रंग के वस्त्र में नजर आएंगे रामलला

अयोध्या: भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त पर इस रंग के वस्त्र में नजर आएंगे रामलला

भूमि पूजन के दिन इस रंग के नवरत्न जड़ित वस्त्र में नजर आएंगे रामलला (file photo)

भूमि पूजन के दिन इस रंग के नवरत्न जड़ित वस्त्र में नजर आएंगे रामलला (file photo)

राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास (Satyender Das) ने बताया कि रामलला के लिए वस्त्रों का निर्माण और सिलाई बाबूलाल टेल ...अधिक पढ़ें

अयोध्या. 5 अगस्त को अयोध्या में होने वाले रामलला (Ramlala) के मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. उधर, भूमिपूजन के दिन रामलला को हरे या भगवा रंग के नवरत्न जड़ित वस्त्रों को पहनाया जा सकता है. राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को रामलला को शुभ मुहुर्त के मुताबिक हरे रंग के वस्त्र पहनाए जाते हैं. लेकिन भगवा रंग के वस्त्र भी बनाये जा रहे हैं.

दास के मुताबिक किस रंग का वस्त्र रामलला को पहनाया जाएगा, इस पर विचार बाद में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राम भगवान के इन वस्त्रों में नवरत्न जड़ा होगा. राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला के लिए वस्त्रों का निर्माण और सिलाई बाबूलाल टेलर्स के नाम से शंकर लाल का परिवार करता रहा है. रामादल के अध्यक्ष पंडित कल्की राम द्वारा इन वस्त्रों को तैयार कराया जा रहा है. वहीं भगवान राम के अलावा तीनों भाई लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न और साथ-साथ हनुमान को भी नई पोशाक पहनाई जाएगी.

दीपावली जैसा माहौल
गौरतलब है कि शनिवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की थी कि कोरोना काल में लोग अपने घरों पर ही रहकर रामलला के मंदिर के भूमि पूजन के उत्सव को मनाएं. उन्होंने कहा था कि आधारशिला रखने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे. उस दौरान पूरी अयोध्या भूमि पूजन में अपने घरों से ही सम्मिलित हों. लोग अपने घरों से ही धार्मिक अनुष्ठान करें और घरों पर ही दीपक जलाएं. अयोध्या के मंदिरों में भी इस तरीके की कुछ तैयारियां की हैं. तीन दिवसीय उत्सव अयोध्या के हर गली मोहल्लों में मनाया जाएगा. संपूर्ण अयोध्या भगवान के भूमि पूजन का उत्सव मनाएगी. अयोध्‍या में दीपावली जैसा माहौल रहेगा. अयोध्या दुल्हन की तरह सजने जा रही है.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Ayodhya, Ayodhya Mandir, CM Yogi, Pm narendra modi, Ram Temple, Up news in hindi, Yogi adityanath

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें