होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ayodhya News: शिक्षिका की मौत के मामले में नया मोड, पिता ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, जानें पूरा मामला

Ayodhya News: शिक्षिका की मौत के मामले में नया मोड, पिता ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, जानें पूरा मामला

संकेतिक तस्वीर

संकेतिक तस्वीर

अयोध्‍या में 23 जनवरी को प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका की मौत के मामले में नया मोड आ गया है. पूरा मामला प्रेम-प्रसंग की आड ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- निमिष गोस्वामी

अयोध्या. उत्तर प्रदेश की रामनगरी में 23 जनवरी को प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका की मौत के मामले में नया मोड आ गया है. दरअसल पूरा मामला प्रेम-प्रसंग की आड़ में धर्म परिवर्तन से जुड़ा था. मृतका के पिता ने शिकायती पत्र नगर कोतवाली में दिया है और आरोप लगाया कि मुस्लिम युवक के द्वारा हिंदू बनकर प्रेम जाल में उसकी बेटी को फंसाया गया था. लड़की का अश्लील वीडियो बना लिया गया था और फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था. घटना से बेटी अवसाद में थी और फिर उसने ने आत्महत्या कर ली.

दरअसल 23 जनवरी को अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र के साहबगंज चौकी में एक निजी स्कूल की शिक्षिका ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली थी. पीड़िता के परिजनों ने अब उस पूरे मामले पर एक मुस्लिम युवक के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया है. इतना ही नहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि घटना के दिन मौके पर पहुंचे साहबगंज चौकी के प्रभारी के समक्ष भी बेटी के मोबाइल पर आरोपी का फोन आया था. जिसको दरोगा ने रिसीव भी किया था और फिर फोन कट गया था.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का आरोप
मृतक पीड़िता के पिता का कहना है कि मुस्लिम युवक मेरी बेटी जिस स्कूल में पढ़ाती थी उसी स्कूल में टीचर है. आरोपी ने मेरी बेटी से अपना धर्म हिंदू बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. दोनों साथ घूमते-फिरते थे. कुछ दिन पहले मेरे बेटे ने दोनों को शहर में देख लिया था, जिस पर पूछने के बाद मेरी बेटी ने बताया था कि लड़का उसके साथ शिक्षक है. इतना ही नहीं दोनों शादी करने का फैसला किया है.

पिता की पड़ताल से हुआ खुलासा
पिता का कहना है कि बेटी ने जब शादी की बात बताई तो मैंने युवक के बारे में जांच पड़ताल की. जिसके बाद पता चला कि युवक हिंदू नहीं मुस्लिम है, जिसका नाम अयाज अहमद उर्फ अशरफ है जो पुरानी सब्जी मंडी का निवासी है. जब बेटी को युवक की सच्चाई बताई तो उसने बात करना बंद दिया. जिसके बाद आरोपी अयाज ने बेटी के अश्लील वीडियो दिखाकर धर्म परिवर्तन करने और शादी करने का दबाव डालने लगा. अवसाद के कारण मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली. जब मैंने बेटी के फोन को चेक किया तो पूरा सच सामने आया. फिलहाल पीड़ित पक्ष कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर रहा है. वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुट गया है .

Tags: Ayodhya News, Love jihad, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें