होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अयोध्या के मठ-मंदिरों के जीर्णोद्धार से तस्वीर बदलने की तैयारी, व्यापारी बोले- दिया बड़ा बलिदान

अयोध्या के मठ-मंदिरों के जीर्णोद्धार से तस्वीर बदलने की तैयारी, व्यापारी बोले- दिया बड़ा बलिदान

X
राम

राम पैड़ी की तस्वीर 

Ayodhya News: व्यापारी कृष्ण कुमार बताते हैं कि अयोध्या के विकास की हम लोगों की कीमत चुकानी पड़ रही है. हमारी आधी दुकान ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: मठ मंदिरों की नगरी अयोध्या जो सैकड़ों वर्षों तक उपेक्षा का शिकार रही. वहीं मठ-मंदिरों की नगरी अब विकास की नई गाथा लिख रही है. अयोध्या के मठ मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है और सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है. इसमें शासन-प्रशासन का जितना योगदान है उतना ही योगदान अयोध्या वासियों का भी है. क्योंकि चाहे त्रेता की अयोध्या हो या कलयुग की रामनगरी के राम भक्त जन-जन के आराध्य प्रभु श्रीराम के स्वागत में हमेशा तत्पर रहते हैं.

दरअसल राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ दर्शन के लिए आने वाले लाखों राम भक्तों को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए रामनगरी के प्रमुख मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है. ऐसे में रामनगरी की 1000 से ज्यादा दुकानें प्रभावित हुई हैं.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

अयोध्या के विकास में व्यापारियों का योगदान
न्यूज 18 से बात करते हुए व्यापारी ध्रुव गुप्ता बताते हैं कि अयोध्या का जो विकास हो रहा है. इसमें अयोध्या के व्यापारियों का काफी हद तक सहयोग है. इसके अलावा बहुत दुकानदार उजड़ गए हैं. हम लोगों की 20 फुट की दुकान हुआ करती थी. लेकिन वर्तमान समय में 4 फुट की दुकान है. ध्रुव गुप्ता कहते हैं कि अयोध्या के विकास में व्यापारियों ने अपनी दुकानों की आहुति दे डाली है. हालांकि इसका लाभ भी अयोध्या के व्यापारियों को मिलेगा.

व्यापारी कृष्ण कुमार बताते हैं कि अयोध्या के विकास की हम लोगों की कीमत चुकानी पड़ रही है. हमारी आधी दुकानें टूट गईं, जिससे हमारी रोजी-रोटी चल रही थी. हालांकि ये बातें कहीं जा रही हैं कि विकास होगा, लेकिन कितना होता ये पता नहीं है. हालांकि इतना तो पक्का है कि अयोध्या के विकास में यहां के व्यापारियों ने काफी बलिदान दिया है.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ramlala Mandir, Ram Temple, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें