PM मोदी ने जारी किया डाक टिकट
अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) कार्यक्रम संपन्न हो गया है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक डाक टिकट जारी किया. इसकी कीमत पांच रुपये है और पांच लाख डाक टिकट छपेंगे. इस डाक टिकट पर राममंदिर की तस्वीर छपी है. इस शुभ अवसर पर पीएम मोदी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि हमें आपसी प्रेम-भाईचारे के संदेश से राम मंदिर की शिलाओं को जोड़ना है, जब-जब राम को माना है विकास हुआ है जब भी हम भटके हैं विनाश हुआ है. सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है, सबके साथ से और विश्वास से ही सबका विकास करना है. कोरोना के कारण जैसे हालात हैं, राम के द्वारा दिया गया मर्यादा का रास्ता जरूरी है.
मोदी ने कहा- 'मुझे विश्वास है कि यहां निर्मित होने वाला राम मंदिर अनंतकाल तक पूरी मानवता को प्रेरणा देगा. ये मंदिर मानवता को प्रेरणा देता रहेगा, राम सबके हैं, सबमें हैं.' उन्होंने कहा कि 'कैसे हमारे ज्ञान, हमारी जीवन-दृष्टि से विश्व परिचित हो, ये हमारी, हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ियों की ज़िम्मेदारी है. मुझे विश्वास है कि श्रीराम के नाम की तरह ही अयोध्या में बनने वाला ये भव्य राम मंदिर भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत का द्योतक होगा.'
ये भी पढे़ं- CM योगी आदित्यनाथ बोले- 5 शताब्दियों बाद पूरा हुआ 'राम मंदिर' का सपना
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'विश्व की सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या जिस देश में है वो है इंडोनेशिया. वहां रामायण के कई रूप देखने को मिलते हैं. वहां भी राम आराध्य के रूप में पूजे जाते हैं और लोगों की आस्था उनमें है. दुनिया के न जाने कितने छोर हैं, जहां की आस्था में और न जाने कितने रूपों में राम को लोग आराध्य मानते हैं. अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर सिर्फ हमारे लिए नहीं, पूरी मानवता को प्रेरणा देता रहेगा. क्योंकि राम तो सबके हैं, राम तो सबमें हैं.'
.
Tags: Ayodhya News, BJP, Pm narendra modi, Ram Mandir, Ram Mandir Trust, Ram Temple, UP news
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!