होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अयोध्या में ऐतिहासिक होगा राम जन्मोत्सव, 21 किलोमीटर की दौड़ जीतने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम

अयोध्या में ऐतिहासिक होगा राम जन्मोत्सव, 21 किलोमीटर की दौड़ जीतने वाले को मिलेगा बड़ा इनाम

राम लला की तस्वीर 

राम लला की तस्वीर 

रन फॉर रामलला मैराथन का एक लिंक भी जारी किया गया है. इससे खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. खिलाड़ी बढ़-चढ ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या.
अगर आप खेलने के शौकीन हैं और आप दौड़ने में माहिर हैं. तो यह खबर आपके लिए है. अयोध्या में राम जन्मोत्सव के मौके पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जहां आप प्रथम स्थान ला कर ₹21000 का पुरस्कार जीत सकते हैं.

दरअसल अयोध्या में चैत्र रामनवमी के मौके पर राम जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. जिसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होंगे. वैसे तो अयोध्या में प्रत्येक वर्ष राम जन्मोत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार का राम जन्म उत्सव कुछ खास होने वाला है. क्योंकि भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है और अस्थाई मंदिर का यह जन्मोत्सव आखिरी जन्मोत्सव है. इस जन्मोत्सव के दौरान रन फोर रामलला मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाएं और पुरुष प्रतिभा कर सकते हैं. उनके लिए बाकायदा श्रीराम जन्म उत्सव समिति ने एक लिंक जारी किया है. जिस पर जाकर आपको अपना नाम अपना मोबाइल नंबर और अपना पता अंकित करना होगा. जिसके बाद आप 22 मार्च को होने वाले रन फॉर रामलला मैराथन में सम्मिलित हो सकते हैं.

‘रन फॉर रामलला’ मैराथन का आयोजन
श्री राम जन्मोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य गिरीश पति त्रिपाठी बताते हैं. इस बार राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में कई क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी. इसी के अंतर्गत रन फॉर रामलला मैराथन का भी आयोजन किया गया है. जो 21 किलोमीटर लंबी दौड़ है. अयोध्या नगर की चारों सीमाओं में यह दौड़ होगी. महिला और पुरुष दोनों वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

जानिए कैसे करें अप्लाई?
रन फॉर रामलला मैराथन का एक लिंक भी जारी किया गया है. इससे खिलाड़ियों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है. खिलाड़ी बढ़-चढ़कर फार्म पर अप्लाई कर रहे हैं. यह उम्मीद है रन फार रामलला में युवाओं का उत्साह बढ़ चढ़कर बोलेगा. जिसमें ₹21000 का प्रथम पुरस्कार और टॉप 20 आने वाले लोगों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही स्मृति चिन्ह प्रस्तुति पत्र भी दिया जाएगा. रन फॉर राम लला मैराथन का आयोजन 22 मार्च को प्रातः 6:00 भजन संध्या स्थल से शुरू होगा. जहां टी शर्ट का वितरण भीकिया जाएगा. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से फॉर्म भर सकते हैं

https://forms.gle/4sTnvSFPwo7WDrJh9
अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए नंबर पर भी जानकारी ले सकते हैं, 9451039214, 7007180751, 9305539173, 8400342003.

Tags: Ayodhya, Ram Temple Ayodhya

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें