रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखने वाली उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बनाया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि 2024 तक भव्य मंदिर का उद्घाटन कर दिया जाएगा, ताकि अयोध्या पहुंचने वाले लाखों राम भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकें. इस बीच मंदिर निर्माण के साथ ही साथ ट्रस्ट की ओर से यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि रामनगरी आने वाले किसी भी राम भक्त को किसी तरह की कोई समस्या ना हो, इसके लिए अयोध्या में राम जन्म भूमि तक जाने वाले मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय व्यापारियों और प्रशासन के बीच अक्सर विवाद देखने को मिलता रहता है. हालांकि अभी जो कुछ हुआ है, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए जानें विस्तार से…
दरअसल अयोध्या में मंदिर निर्माण के साथ ही साथ सहादतगंज से नया घाट तक राम पथ, बिरला धर्मशाला, सुग्रीम किला से लेकर राम जन्मभूमि तक जन्मभूमि पथ और सिंगार हाटबेरिया हनुमानगढ़ी से लेकर राम जन्मभूमि तक भक्ति पथ का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इस कारण सालों से व्यापार कर रहे दुकानदारों की दुकानें चौड़ीकरण की जद में आ रहीं थीं. यही कारण है कि पिछले कुछ महीनों से स्थानीय प्रशासन और दुकानदार आमने-सामने थे, और स्थायी हल नहीं निकलने पर विरोध की चेतावनी भी दे रहे थे.
सीएम ने लगाई अधिकारियों की क्लास?
गौरतलब है कि व्यापारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए मांग की थी कि हम सड़क चौड़ीकरण का विरोध नहीं करते, लेकिन दुकानों का मुआवजा बढ़ाया जाए. बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे पर थे. इस दौरान अयोध्या के व्यापारियों ने राम पथ चौड़ीकरण को लेकर अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था,तभी सीएम योगी ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर नाराजगी व्यक्ति की थी. इसके बाद आनन-फानन में जिला अधिकारी नीतीश कुमार ने विरोध कर रहे दुकानदारों की दुकानों पर पहुंचे और भवन स्वामियों तथा व्यापारियों से उनकी समस्या जानी व्यापारियों के समस्या का निदान करने का भरोसा दिलाया.
समस्या का हो रहा है निस्तारण
NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. व्यापारियों की हर एक आपत्तियों पर पुनर्विचार किया जाएगा. भवन स्वामी और व्यापारियों की जहां तक मदद होगी वो की जाएगी. साथ ही साथ ये भी कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निदान के लिए 10 राजस्व की टीमें बनाई गई हैं.
जानिए व्यापारियों की क्या है राय?
NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए व्यापारी पंकज गुप्ता बताते हैं कि व्यापारियों में मुआवजा को लेकर असंतोष था. मुख्यमंत्री से हम लोगों ने समाधान की मांग थी जिसके बाद जिला अधिकारी हर दुकान पर गए और समस्या का निदान किया व्यापारी अब संतुष्ट हैं. वहीं पूरे मामले पर व्यापारियों और भवन स्वामियों का कहना है कि हम 15 दिसंबर तक सभी दुकाने तोड़ देंगे. राम पथ मार्ग की चौड़ीकरण की जद में आ रही अयोध्या धाम की दुकानों को जल्द ही तोड़ना शुरू कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Mandir Construction, CM Yogi Adityanath, Ram Mandir ayodhya