होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ram Navami 2023: चैत्र नवमी पर राममय हुई अयोध्या नगरी, मठ से मंदिरों तक जन्मोत्सव की धूम

Ram Navami 2023: चैत्र नवमी पर राममय हुई अयोध्या नगरी, मठ से मंदिरों तक जन्मोत्सव की धूम

X
राम

राम लला की तस्वीर 

Ayodhya News: अस्थाई मंदिर में पीले रंग की पोशाक में रामलला अद्भुत दर्शन दे रहे हैं. भक्त लंबी कतारों में अपने आराध्य क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: भए प्रगट कृपाला दीन दयाला के भजनों से राम की नगरी गूंज रही है. राम जन्मभूमि में अस्थाई मंदिर में विराजमान भगवान राम लला का प्रतीकात्मक रूप से जन्म हुआ तो संख, घंटियां और जय श्रीराम के जयघोष के साथ पूरा परिसर राम मय हो गया. कहते हैं अयोध्या के कण-कण में प्रभु राम का वास है.

शायद यही वजह है कि अयोध्या में भगवान राम के जन्मोत्सव के मौके पर लगभग 20 लाख श्रद्धालु मठ मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं. भगवान के जन्म की बधाइयां गाई जा रही हैं. चैत्र रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ, उसी परंपरा को धर्मनगरी अयोध्या के हर मठ मंदिरों में निभाया जा रहा है. कनक भवन से लेकर रामलला के परिसर तक पूरा वातावरण राममय है.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

गूंजे जय श्रीराम के जयकारे
अस्थाई मंदिर में पीले रंग की पोशाक में रामलला अद्भुत दर्शन दे रहे हैं. भक्त लंबी कतारों में अपने आराध्य के दर्शन के लिए व्याकुल हैं, जो भक्त रामलला का दर्शन कर वापस आ रहे हैं. वह अपने को प्रफुल्लित मान रहे हैं. एक तरफ रामलला के मंदिर का उत्साह श्रद्धालुओं के मन में है, वहीं जन्मोत्सव की धूम पूरी देखने को मिल रहा है. अस्थाई मंदिर का आखिरी जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने मनाया है. इतना ही नहीं 50 कुंटल फूलों से गर्भगृह सहित अस्थाई मंदिर की साज-सज्जा की गई थी, जिसकी तस्वीरें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भी ट्विटर हैंडल से जारी की हैं.

श्रद्धालुओं ने क्या कहा
श्रद्धालु हर्षवर्धन बताते हैं कि जिस प्रकार त्रेता युग में दशरथ जी के हृदय में आनंद छाया था. रामजी को पाकर आज उसी प्रकार अयोध्या में हर श्रद्धालुओं के मन में इतना आनंद जागृत हुआ है. जैसे उन्हें साक्षात प्रभु राम का दर्शन हुआ हो. वहीं पटना से अयोध्या दर्शन करने पहुंची पल्लवी ठाकुर ने बताया कि अयोध्या में दर्शन पूजन करके बहुत अच्छा लग रहा है प्रशासनिक स्तर का बहुत अच्छा व्यवस्था है बहुत सारी सुविधाएं मिल रही है रामलला के जन्मोत्सव में शिरकत कर मन प्रफुल्लित हो गया है शब्द नहीं मिल रहे हैं क्या बोले.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Navami, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें