होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ram Navami 2023: राम में रमे आदिवासी इस तरह मना रहे रामनवमी, भक्ति देख हो जाएंगे भावविभोर

Ram Navami 2023: राम में रमे आदिवासी इस तरह मना रहे रामनवमी, भक्ति देख हो जाएंगे भावविभोर

राम नामी की तस्वीर 

राम नामी की तस्वीर 

रामनामी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले गुला रामनामी बताते हैं कि हमने पूरे शरीर पर राम नाम अंकित कराया है. जिससे जो ल ...अधिक पढ़ें

सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम जन्मोत्सव के मौके पर छत्तीसगढ़ के आदिवासी राम नाम का जप और कीर्तन कर रहे हैं. रामनवमी के अवसर पर यह रामनामी लोग अयोध्या में राम नाम का भजन-कीर्तन करेंगे, और श्रीराम के भजन में अपना पूरा दिन बिताएंगे. अयोध्या पहुंचने पर रामनामी लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि उनके आराध्य का मंदिर यहां आकार ले रहा है. इस समुदाय को राम नाम लिखवाने की कहानी कई वर्ष पुरानी है. कहा जाता है कि पहले जनजाति के लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता था. विरोधाभास की वजह से यह लोग अपने पूरे शरीर पर रामनामी नाम लिखवा कर भगवान राम के प्रति आस्था प्रकट करते हैं.

मौका रामनवमी का है. अयोध्या में राम जन्मोत्सव की धूम है. राम नाम की यह टोली भगवान राम के भजन कीर्तन में लीन है. भक्ति भाव से विभोर श्रद्धालु इनके भजन भी बड़े उत्साह के साथ सुन रहे हैं. रामनामी समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले गुला रामनामी बताते हैं कि हमने पूरे शरीर पर राम नाम अंकित कराया है. जिससे जो लोग भक्ति भाव से भगवान राम का नाम लेने से इतराते हैं. वो लोग जब हमलोगों को देखते हैं तो वो भी राम नाम का जप करते हैं. कहते हैं देखो पूरे शरीर पर राम नाम अंकित है. इससे उनको भी खुशी मिलती है और हमको भी खुशी मिलती है.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

बचपन से ही राम नाम का भजन करते आ रहे हैं

रामनामी सेत बाई ने बताया कि हम बचपन से अपने पूरे शरीर पर राम नाम अंकित किए हुए हैं. हमारी उम्र 80 वर्ष है. हमारे मां-बाप ने भी यह परंपरा निभाई थी. आज उसी परंपरा को हम भी निभा रहे हैं. हम लोग सात्विक भोजन करते हैं. हम बचपन से राम नाम का भजन करते हैं और इस राम नाम परंपरा से जुड़े हैं. अयोध्या में रामनवमी में आकर हम लोग भजन-कीर्तन गा रहे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है. श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है जो खुशी की बात है.

वहीं, रामनवमी राम भगत ने बताया कि 50 वर्षों से हमने अपने शरीर पर राम नाम अंकित किया है. हम अयोध्या राम नाम का भजन और कीर्तन गाने के लिए आए हैं. हमलोग प्रतिदिन भगवान राम का भजन-कीर्तन सत्संग करते हैं. राम नाम का जप करते हैं.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Navami, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें