रिपोर्ट-सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अगर आप के आसपास कहीं भगवान राम का मंदिर है, तो यह खबर आपके लिए एक सुनहरा मौके की तरह है. वहीं, आप अयोध्या में भगवान राम समेत अयोध्या की पौराणिकता और यहां की संस्कृत से रूबरू होना चाहते हैं, तो बस आपको एक छोटा सा काम करना होगा. इसके लिए आपको अपने आसपास भगवान राम के मंदिर में जाकर भगवान राम के साथ सेल्फी लेकर दिए गए एक नंबर पर भेजनी होगी. आप चाहें देशभर में कहीं के रहने वाले हों, लेकिन अयोध्या तक आपके आने जाने और रहने खाने समेत सब खर्च राष्ट्रीय गौ रक्षा संस्था उठाएगी.
दरअसल राष्ट्रीय गौ रक्षा संस्था ने पूरे देश में सेल्फी विद राम कॉन्टेस्ट का अभियान चलाया है. इस अभियान का आगाज 7 फरवरी को हुआ था और यह 31 मार्च 2023 तक चलेगा. जबकि इसका शुभारंभ अयोध्या के डांडिया मंदिर के पीठाधीश्वर गिरीश दास जी महाराज ने किया था. तय अवधि के दरमियान में पूरे भारत के राम भक्त भगवान राम के मंदिरों से रामलला के साथ अपनी सेल्फी खींचकर जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9999645170 पर भेजेंगे. इसमें से तीन सबसे अच्छी सेल्फी को प्राइज मिलेगा. विजेता को गो ध्वज रामायण यात्रा संस्था की तरफ से अयोध्या में परिवार के साथ रामलला के दर्शन-पूजन के साथ शहर के प्राचीन तीर्थ स्थलों पर भ्रमण करने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही भोजन, रुकने की व्यवस्था और आने-जाने का खर्च संस्था की तरफ से पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा.
आप भी जीत सकते हैं ‘सेल्फी विद राम’
राष्ट्रीय गौ रक्षा दल के अध्यक्ष आशु मोगिया ने बताया कि 7 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक के लिए एक अभियान शुरू किया गया है. इसके सेल्फी विद राम नाम दिया गया है. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि सभी देश भर के राम भक्त मठ मंदिरों में जाएं और भगवान राम के साथ सेल्फी भेजें. 31 मार्च के बाद उसमें सर्वश्रेष्ठ 3 फोटो को चुना जाएगा. इसके बाद विजेताओं के लिए अयोध्या में रामलला के दर्शन के अलावा यहां (अयोध्या) आने और जाने के खर्च के साथ रुकने का प्रबंध संस्था की तरफ से किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ 3 सेल्फी विद राम की फोटो का 2 अप्रैल को अनाउंस किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Lord Ram, Ram Mandir