बारिश की वजह से अयोध्या और रायबरेली में आठवीं तक के सभी स्कूल बंद (फाइल फोटो)
अयोध्या/रायबरेली. बुधवार रात से ही हो रही भारी बारिश की वजह से रामनगरी अयोध्या, सुल्तानपुर और रायबरेली में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल को बंद रखने का आदेश दिया गया है. डीएम अयोध्या के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल बंदी का निर्देश जारी किया. उधर रायबरेली डीएम माला सिंह ने भी जिले लगातार हो रही बारिश की वजह से स्कूलों को आज बंद रखने का आदेश दिया है.
गौरतलब है कि बुधवार से ही अवध, पश्चिम और पूर्वांचल के जिलों में लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से जान-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. जिसे देखते हुए तीन जिलों में स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Raebareilly News, UP latest news, UP Weather