अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के बाबा बाजार थाना क्षेत्र के बिहारा गांव के निवासी शिक्षक नेता दिनेश कांत पांडे के छोटे भाई महेश कांत पांडे ने बाथरूम में खुद को बंद कर कर अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली. गोली से महेश कांत पांडे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आखिर क्या है पूरा मामला.
दरअसल, बताया जा रहा है कि महेश कांत पांडे लखनऊ में व्यवसाय करते थे. ऐसे में जब कोरोना काल का साया आया तो व्यवसाय में भारी नुकसान हो गया था. तभी से वे अवसाद में चल रहे थे. हालांकि कोरोना काल के बाद फिर से व्यवसाय शुरू किया लेकिन पहले की भांति नहीं चल पाया. यही कारण है कि महेश कांत पांडे अवसाद में रहते थे. कृष्णकांत पांडे ने शनिवार को अपने पैतृक गांव में घर के अंदर बने शौचालय में जाकर लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. जैसे इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
PM रिपोर्ट के आधार पर पुलिस करेगी जांच
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी रुदौली आशुतोष मिश्रा ने बताया कि महेश कांत पांडे ने अपनी खुद की रिवाल्वर से सीने में गोली मार ली थी. जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई. पुलिस टीम के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News Today, Ayodhya Police, Corona Lock Down, Up crime news, UP police