राम लला की तस्वीर
सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या में मंदिर का निर्माण 24 घंटे युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. 2024 जनवरी के तीसरे सप्ताह में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. इस दरमियान तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भगवान राम के हर उत्सव को ऐतिहासिक बना रहा है. शायद यही वजह है कि इस बार अयोध्या में अस्थाई मंदिर में विराजमान भगवान रामलला के मंदिर में भगवान राम लला का जन्मोत्सव इतिहास के पन्नों में दर्ज होगा.
पहली बार आस्था के साथ साथ खेल भी अपने शबाब पर है. पहली बार राम जन्मोत्सव के मौके पर खेल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी इस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. इतना ही नहीं जैसे-जैसे मंदिर आकार ले रहा है वैसे वैसे रामलला की ठाठ भी बढ़ती जा रही है.
पहले कभी नहीं दिखा इतना उत्साह
वैसे तो रामलला जब टेंट में विराजमान थे. तब भी उत्साह और आयोजन होते थे. लेकिन उस समय ना इतना श्रद्धालु आते थे ना इतना खुशी थी. लेकिन जब रामलला अस्थाई मंदिर में विराजमान हुए तो रामलला का टेंट वास समाप्त हुआ और लोगों में उत्साह दिखा. लोग भक्ति भाव से विभोर दिखे. श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती गई और मंदिर आकार लेता गया.
प्रतिदिन बदले जाते हैं रामलला के वस्त्र
भगवान राम लला के मंदिर का भव्य निर्माण चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भगवान का टेंट वास खत्म हुआ. अब भगवान की ठाठ भी बरकरार है. विधि विधान से पूजन अर्चन तो हो ही रहा है. अब भगवान रामलला दिन के हिसाब से वस्त्र धारण करते हैं. प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग के मौसम के हिसाब से बालक रामलला को वस्त्र धारण कराए जाते हैं और यह सोचकर कराया जाता है कि बालक स्वरूप रामलला को वस्त्र से कोई दिक्कत ना हो.
जैसे ठंड में ठंडक के आधार पर गर्म वस्त्र धारण कराए जाते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखा जाता है कि वह मुलायम हो. उसी तरीके गर्मियों में भगवान रामलला को गर्मी से निजात दिलाने वाले हल्के वस्त्र धारण कराए गए है. जो सूती वस्त्र उच्च गुणवत्ता वाले हैं.
.
Tags: Ayodhya News, Ayodhya Ram Temple, Hanuman Jayanti, Lord rama, Uttar pradesh news