राम पैड़ी की तस्वीर
सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की पौराणिकता और ऐतिहासिकता पूरी दुनिया में जगजाहिर है. वैसे तो धर्म नगरी अयोध्या मठ मंदिरों की वजह से जानी और पहचानी जाती है. लेकिन इसी मठ मंदिरों के बीच में ऐसी तमाम मान्यताएं और रहस्य भरी कहानियां छुपी हैं. जिससे लोग आज भी अनजान है . आज उन्हीं रहस्यमई कहानी न्यूज़ 18 आपको बताने जा रहा है, जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल अयोध्या के हृदय स्थली कहे जाने वाली राम की पैड़ी के ठीक बगल में स्थित स्वर्गद्वार इलाका है. जहां सकरी और पतली गलियां आपको मिलेंगे. उन्हीं गलियों को लेकर ऐसी मान्यता है कि पागल और मानसिक रोगी अगर उन गलियों में चला जाता है तो वह ठीक होकर वापस आता है. इसी मान्यता को जानने के लिए जब न्यूज़ 18 की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची और साधु-संतों से मान्यताओं को लेकर जानकारी जुटाई.
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए साधु-संतों ने कहा कि सरयू तट के किनारे स्थित स्वर्गद्वार में अनेक ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मठ मंदिर स्थित हैं. जिसमें पतली और सकरी गलियां हैं. अगर कोई अनजान व्यक्ति इन सकरी गलियों में चला जाता है, तो फिर उसे बाहर निकलने में काफी मशक्कत करना पड़ती है. इतना ही नहीं अच्छे से अच्छे जानकार भी इन गलियों में पहुंच कर हैरान और खो से जाते है.
अयोध्या में स्थित है स्वर्गद्वार
स्थानीय संत सत्येंद्र दास वेदांती बताते हैं कि स्वर्ग द्वार में एक ऐसी गली है. जिस गली में पागल और मानसिक रोगियों को ठीक होने का दावा किया जाता है. इतना ही नहीं दूर दराज से लोग यहां आकर के घूमते रहते हैं और घूमते घूमते किस गली से वह ठीक हो कर चले जाते हैं. सत्येंद्र दास ने दावा करते हुए बताया कि इसका तमाम तरह का शोध भी हुआ है, लेकिन वह जगह अभी तक किसी को नहीं पता चल पाई है, क्योंकि बहुत छोटी-छोटी पतली-पतली गलियां स्वर्गद्वार में स्थित हैं. वहीं स्थानीय संत वरुण दास बताते हैं कि स्वर्गद्वार वह स्थान है जहां भगवान श्रीराम ने कई बार यज्ञ किया था.
स्वर्गद्वार में छुपे हैं अलौकिक रहस्य
अयोध्या का स्वर्गद्वार अलौकिक रहस्यों से भरा पड़ा है. पौराणिक मान्यता भी है की स्वर्गद्वार के गलियों में कोई मानसिक रोगी या पागल आता है तो वह सब कुशल ठीक होकर जाता है. मनोवैज्ञानिक देवाशीष शुक्ला बताते हैं कि पूरे विश्व के वैज्ञानिक अभी भी मानसिक रोगियों पर रिसर्च कर रहे हैं. मनोवैज्ञानिक के द्वारा मानसिक रोगी को ठीक करने के लिए यह कोशिश की जाती है कहीं ना कहीं दवाइयों के द्वारा साइकोलॉजि से डिप्रेशन को कैसे इतने जल्दी हम लोग पहचान सकते हैं. इस पर अभी कई वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं.
अनजान रहस्यों पर रिसर्च जारी
इसके अलावा एक दूसरा पहलू भी है जैसे लोग मेहंदीपुर बालाजी जाते हैं. अयोध्या के स्वर्गद्वार की गलियों में जाते हैं. इन सब चीजों पर रिसर्च किया जा रहा है. दरअसल कुछ ऐसी चीजें आज भी इस दुनिया में हैं जिस पर अभी तक साइंस नहीं पहुंच पाया है. उदाहरण देते हुए मनोवैज्ञानिक ने बताया कि ज्वाला जी पर एक लौ जलती है और वह लो पानी में भी जलने लगती है. उस पर भी अभी रिसर्च हो रही है, लेकिन अभी कुछ पता नहीं लग पाया है. मनोवैज्ञानिक ने कहा कि कुछ ऐसी शक्ति है जिससे दुनिया अभी भी अनजान है इसे नकारा नहीं जा सकता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya, Ayodhya News, Uttar pradesh news