रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज (6 फरवरी) पुण्यतिथि है. देश आज लता दी को श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहा है. इस दौरान कोई उनके गाए गीतों को गुनगुना रहा है, तो कोई उनसे जुड़े किस्सों को साझा कर रहा है. वहीं, भारत रत्न लता दी को योगी सरकार ने अमिट श्रद्धांजलि दी है.
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने लता मंगेशकर को एक सच्ची श्रद्धांजलि ‘लता मंगेशकर चौक’ के जरिए दी है, जो कि राम नगरी अयोध्या में है. यहां लता मंगेशकर द्वारा गाए गए राम भजन श्रद्धालु 24 घंटे सुनते हैं. इतनी ही नहीं, लता दी की स्मृति में उस चौक पर 14 टन वजन की एक बीड़ा लगाई गई है. जिसमें माता सरस्वती के चित्र उकेरे गए हैं. राम नगरी आने वाले श्रद्धालु न सिर्फ लता मंगेशकर चौक पर उनकी आवाज सुनते हैं बल्कि मां सरयू के तट पर स्थित मार्मिक और खूबसूरत लता मंगेशकर चौक पर तस्वीरें खींचकर अपने पास रखते हैं.
लता दी फिर से भारत में लें जन्म
तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसा बताते हैं कि आज लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि है. मैं ईश्वर से प्रार्थना कर रहा हूं कि लता मंगेशकर को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दें. हमारे भारत की पावन धरा पर लता दी का फिर से जन्म हो. उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया था. उनका न सिर्फ भारत अपितु पूरे विश्व में कोई मुकाबला नहीं कर पाया.
भारत को दुनिया के मानचित्र पर लाया
स्थानीय संत दिवाकर आचार्य ने कहा कि सर्वप्रथम हम पुण्य आत्मा को नमन करते हैं और उन्होंने अपने संगीत के माध्यम से भारत को दुनिया के मानचित्र पर लाकर स्थापित किया है. सभी हम भारतवासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. इसके साथ ही अयोध्या में लता मंगेशकर चौक हम सभी के लिए गर्व की बात है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya News, Lata Mangeshkar, Lata Mangeshkar Songs
PHOTOS: अखण्डवासिनी मंदिर में 111 वर्षों से जल रही अखंड ज्योति, नवरात्रि में होती है विशेष पूजा
चाय के कप पर जम गए हैं जिद्दी दाग? 5 घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल, मिनटों में चमक जाएगा टी सेट
'गुल्लक' से भी ज्यादा संघर्षों भरी रही अन्नू भैया की लाइफ, कॉल सेंटर में करना चाहते थे जॉब, बांटने लगे थे पर्चे