उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने न्यूज18 हिन्दी से बात कर दी जानकारी.
नई दिल्ली. अयोध्या में राज्यों के अतिथि गृह बनेंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राज्यों के अलावा कई सनातन परपंरा को मानने वाले देशों के भी अतिथि गृह बनेंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय अयोध्या में लैंड बैंक भी बना रहा है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए अन्य तरह के विकास कार्य कराए जा सकें. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने न्यूज18 हिन्दी से बात करते हुए दी.
पर्यटन मंत्री ने बताया कि अयोध्या में अतिथि गृह के लिए पांच से छह राज्यों को जमीन देने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा कई और राज्यों ने जमीन के लिए आवेदन किया हुआ है. इन राज्यों को भी जमीन देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि उन देशों को भी जमीन दी जाएगी, जिस देश में सनातन परंपरा को मानने वाले लोग रहते हैं. जिससे इन देशों से आने वाले श्रद्धालु भी अपने देश के अतिथि गृह में रुक सकें. इन सभी को जमीन यूपी सरकार उपलब्ध करा रही है.
जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या, काशी पर क्रूज शुरू करने के बाद अब मथुरा-वृंदावन में यह सुविधा शुरू की जा रही है. मथुरा से गोकुल तक 22 किमी लंबे जल मार्ग में क्रूज सेवा शुरू करने जा रहे हैं. यहां आने वाले श्रृद्धालु मथुरा से गोकुल तक का सफर सड़क मार्ग के साथ-साथ जलमार्ग से भी पूरा का सकेंगे.
इसके अलावा उन्होंने बताया कि काशी की तरह अब मथुरा और वृंदावन को विकसित किया जा रहा है. इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं में भारी इजाफा होगा. काशी कॉरिडोर बनने के बाद वहां पहुंचाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 10 गुना बढोत्तरी हुई है. काशी की तर्ज पर मथुरा वृंदावन को विकसित करने का काम शुरू हो चुका है;
पर्यटन मंत्री ने बताया कि मथुरा में विशाल और भव्य आडिटोरियम बनाया जा रहा है. जहां पर श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और सांस्कृति कार्यक्रम लगातार संचालित होते रहेंगे. जिस समय सभी मंदिर बंद होते हैं, श्रद्धालु यहां पर आकर कार्यक्रमों का आनंद उठा सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayodhya, Ayodhya News, Kashi, Uttar pradesh news, Vrindavan
पति को दिया तलाक, फिर रही सिंगल और 1 साल बाद ही साउथ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, मच गया था बवाल!
तेलुगु फिल्म से की शुरुआत, 700 लोगों को रिजेक्ट कर चुनी गईं, फेमस डायरेक्टर का तलाक कराने के लगे थे आरोप
Valentines Week में दिखना है गॉर्जियस? कृति सेनन के इन आउटफिट्स को करें ट्राई, पार्टनर हो जाएगा फिदा