होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /AYODHYA News : भव्य अयोध्या का मार्ग हुआ प्रशस्त, प्रशासन ने जारी किया कलर कोड , निहाल हुए साधु -संत

AYODHYA News : भव्य अयोध्या का मार्ग हुआ प्रशस्त, प्रशासन ने जारी किया कलर कोड , निहाल हुए साधु -संत

मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि अयोध्या त्रेता युग की अयोध्या बने. यही वजह है कि अयोध्या में विकास की योजनाएं प्राचीन अय ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट :सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने अयोध्या की तकदीर ही नहीं तस्वीर भी बदल डाली. दरअसल काफी लंबे अरसे से चले आ रहे मंदिर और मस्जिद के विवाद पर विराम तब लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देते हुए अयोध्या में मंदिर निर्माण के पक्ष में फैसला सुनाया. तब से अयोध्या की तकदीर बदलने लगी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तभी से अयोध्या उनकी प्राथमिकताओं में रही है. शायद यही वजह है कि अयोध्या की भव्यता लौट रही है. मठ-मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है. अयोध्या की गलियां ,अयोध्या के आवासीय भवन मठ-मंदिर एक रंग में रंगने की योजना भी अब धरातल पर दिखाई दे रही है .

हालांकि महायोजना के तहत अयोध्या को एक रंग में रंगने की कवायद तेज हो गई है. बीते दिनों अयोध्या में कलर कोड को लेकर प्रशासन की तरफ से एक गाइडलाइन जारी किया गया था. जिसमें राम नगरी में स्थित मकानों और दुकान के अलावा मठ-मंदिरों को अलग-अलग रंगों में रगने की योजना थी. जिसके प्रथम चरण में राम नगरी के मठ-मंदिरों को रंगे जाने की कवायद शुरू हो चुकी है. दीपोत्सव के दरमियान राम की पैड़ी पर स्थित मठ मंदिरों को एक रंग में रंगा गया था. लेकिन मात्र आधे राम की पैड़ी पर यह रंग-रोगन किया गया था. लेकिन अब कलर कोड के जरिए पूरे राम की पैड़ी के मठ-मंदिरों को एक रंग में रंगा जा रहा है.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

आधुनिक अयोध्या की लिखी जा रही पटकथा
मुख्यमंत्री योगी का सपना है कि अयोध्या त्रेता युग की अयोध्या बने. यही वजह है कि अयोध्या में विकास की योजनाएं प्राचीन अयोध्या को स्थापित करती नजर आ रही है. अयोध्या को उसी गरिमा के अनुरूप विकसित करने का कार्य कलर कोड के जरिए किया जा रहा है. जो एक नई अयोध्या की पटकथा लिखती दिखाई दे रही है. जब एक ही रंग में अयोध्या के मठ-मंदिर नजर आएंगे तो आने वाले पर्यटक भी अयोध्या की भव्यता को देखकर आकर्षित होंगे.

पहले चरण में अयोध्या के 37 मठ-मंदिरों का होगा कायाकल्प
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह बताते है कि अयोध्या के 37 मठ-मंदिरों को कायाकल्प और कलर कोड के लिए चिन्हित किया गया है. प्रथम चरण में 37 मठ-मंदिरों को चिन्हित किया गया है. इन मंदिरों का कार्य पूरा होने के बाद द्वितीय चरण के कार्य में बचे हुए मठ-मंदिरों को भी शामिल किया जाएगा. पौराणिक मठ-मंदिरों को सुसज्जित किया जा रहा है और उनको पर्यटकों की सुविधाओं से लैस भी किया जाएगा.

प्रशासन ने जारी किया कलर कोड
जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार बताते है कि अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के जरिए एक महायोजना का प्लान बनाया गया है. जिसमें आवासीय भवन ,मठ-मंदिर और व्यवसायिक भवनों के लिए कलर कोड रखा गया है. नए भवन को लेकर भी कलर कोड जारी किए गए हैं. इसके अलावा उसकी ऊंचाई को लेकर भी निर्देश जारी किया जाएगा. जिलाधिकारी अयोध्या ने बताया कि आवासीय भवन और मठ-मंदिरों के लिए अलग-अलग डिजाइन होंगे और उसकी कैटेगरी भी अलग अलग होगी .

राम भक्तों की परिकल्पना को मिल रहा आकार
मंदिर को कलर कोड के जरिए हाईलाइट किए जाने को लेकर अयोध्या के संतो ने भी प्रसन्नता व्यक्त की है.तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरू परमहंस आचार्य बताते है कि पूरे विश्व में मानवतावाद की शिक्षा भारत से शुरू हुई . जिसका केंद्र अयोध्या है. मौजूदा सरकार की पहल अति सराहनीय है. परमहंस दास ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार को इस पहल के लिए धन्यवाद है. इससे अयोध्या का स्वरूप और भी निखरेगा. साधु-संतों और राम भक्तों की परिकल्पना इस पहल से साकार होती दिख रही है .

Tags: Ayodhya News, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें