होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /अयोध्या में बारिश-ओलावृष्टि से गेहूं की फ़सल को भारी नुकसान, किसानों को सता रही चिंता

अयोध्या में बारिश-ओलावृष्टि से गेहूं की फ़सल को भारी नुकसान, किसानों को सता रही चिंता

नुकसान फसल

नुकसान फसल

अयोध्या जनपद के गोसाईगंज क्षेत्र के निवासी किसान रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने 19 बीघा खेत में गेहूं की बुआई की है ...अधिक पढ़ें

सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीते दो दिन से मौसम ने अचानक करवट लिया है. बेमौसम हुई बरसात और तेज हवा से खेत में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. गेहूं की फसल चोट खाकर गिर गई है, तो वहीं, सरसों की फलियां टूट गई हैं. 20 और 21 मार्च को यहां भारी बरसात की आशंका जताई गई है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. गेहूं में बाली आई हुई है और बारिश के साथ हवा फसल नुकसानदायक रही, इससे गेहूं की पैदावार कम हो सकती है.

गोसाईगंज क्षेत्र के निवासी किसान रमेश प्रताप सिंह ने बताया कि मैंने 19 बीघा खेत में गेहूं की बुआई की है, लेकिन बारिश से फसल को कोई फायदा नहीं होगा. गेहूं में बाली आ गए हैं. अगर ऐसे ही रहा तो पूरी फसल खराब हो जाएगी. इससे किसानों को काफी नुक़सान होगा. पहले ही आलू के भाव कम होने से घाटा हो रहा है और अब बारिश से गेहूं व सरसों की फसल का उत्पादन प्रभावित होता दिख रहा है.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

कुमारगंज विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिक अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक आगामी 24 घंटे में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही, बारिश की भी संभावना बनी रहेगी. अधिकतम तापमान की बात करें, तो यह 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. जबकि, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

Tags: Ayodhya News, Crop Damage, Heavy rain, Up news in hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें