रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का कार्य जोरों सोर से चल रहा है. राम भक्तों को मंदिर में मूर्ति लगने का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी में जैसे-जैसे मंदिर आकार ले रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालुओं को योगी सरकार सौगात पर सौगात देती जा रही है. अयोध्या में बन रहे निर्माणाधीन मंदिर का निर्माण दिसंबर 2023 में पूरा हो जाएगा और जनवरी 2024 में भगवान राम लल्ला विराजमान हो जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर में मूर्ति की स्थापनी की जाएगी.
इसी कड़ी में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों व अतिथियों को हेलीकाॅप्टर से भगवान श्रीराम से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे. श्रद्धालु अब हेलीकॉप्टर से अयोध्या के मठ मंदिरों का दर्शन कर सकेंगे. जिसको लेकर 29 मार्च से आगामी 15 दिनों तक यह सेवा सरयू तट स्थित राम कथा हेलीपैड पर उपलब्ध कराया गया है. जहां ₹3000 के टिकट बुक करने के बाद आपको 7 मिनट के अंदर पूरे अयोध्या का दर्शन करने को मौका मिलेगा. इतना ही नहीं पर्यटन विभाग के इस पहल का अयोध्या आने वाले पर्यटक ने भी जोरदार स्वागत किया है.
योगी सरकार के पहल का स्वागत
आने वाले दिनों में भी अब श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से भगवान राम की नगरी का दीदार करेंगे. इसके साथ ही 29 मार्च से राम नगरी में हेलीकॉप्टर का ट्रायल चल रहा है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन दिनों हेलीकॉप्टर से अयोध्या का सैर कर रहे हैं. भगवान राम की नगरी को बारीक से समझ रहे हैं. साथ ही अयोध्या का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. राम नगरी के लोग योगी सरकार की प्रशंसा भी कर रहे हैं. संत महंत से लेकर आम जनमानस तक योगी सरकार के इस पहल का स्वागत कर रहे हैं.
विश्व के मानचित्र पर स्थापित होगी अयोध्या
योगी सरकार की मंशा है कि भगवान राम की नगरी को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित किया जाए. रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को हर एक सुविधा उपलब्ध कराई जाए. जो राम नगरी की गरिमा को बढ़ाए वह हर एक काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. श्रद्धालुओं ने कहा कि भगवान राम की नगरी में अनूठी सुविधा होगी और इससे पर्यटकों को बहुत लाभ मिलेगा
श्रद्धालुओं के रिस्पांस पर तय होगा प्लान
हेलीकॉप्टर सेवा के प्रभारी रविकांत बताते हैं कि अयोध्या में 29 मार्च से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू है. ये सेवा सुबह 9:00 बजे शाम 6:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है. रविकांत ने बताया कि शुरुआती तौर पर 15 दिन यह सुविधा संचालित की जाएगी. जिसमें अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आसमान से राम नगरी का दर्शन कराया जाएगा.
इसके अलावा अयोध्या धाम में नई अयोध्या बन रही है. उसका दर्शन कराया जाएगा. हेलीकॉप्टर में एक बार में 6 लोग यात्रा कर सकेंगे. जिसमें ₹3000 प्रति व्यक्ति को किराया का भुगतान करना होगा. अभी फिलहाल यह सुविधा 15 दिन तक श्रद्धालुओं को मिलेगी. उसके बाद जिस तरीके का रिस्पांस रहेगा उसी पर आगे विस्तार भी किया जा सकता है. रविकांत ने बताया कि हेलीकॉप्टर अयोध्या के राम कथा पार्क हेलीपैड पर रहेगा.
.
Tags: Ayodhya News, Helicopter, Ram Temple Ayodhya, UP news, UP Tourism Department, Yogi government