होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ayodhya News: योगी सरकार अब अयोध्या की हर गलियों की बदलेगी तस्वीर, जानें प्लानिंग

Ayodhya News: योगी सरकार अब अयोध्या की हर गलियों की बदलेगी तस्वीर, जानें प्लानिंग

Ayodhya News: कमिश्नर गौरव दयाल बताते हैं कि वर्तमान समय में राम पथ का निर्माण प्रगति पर है. इसके साथ जन्मभूमि पथ का भी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या. अयोध्या की सुंदरता लौट रही है. मठ मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है .भगवान राम की नगरी में विकास का कार्य तेजी के साथ हो रहा है. अयोध्या को त्रेता की अयोध्या बनाने का प्रयास लगातार उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है. भगवान राम की नगरी को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित करने के लिए विकास की करोड़ों रुपए की योजनाएं इन दिनों राम नगरी में परवान चढ़ रही है. इसी कड़ी में अयोध्या के सड़कों और चौराहों का नाम रामायण कालीन नामों पर रखे जाने की भी तैयारी है.

इतना ही नहीं अयोध्या में रामायण कालीन नामों से पथ का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. जिसमें राम पथ,भक्ति पथ जन्म भूम पथ , सुग्रीव पथ का निर्माण इन दिनों अयोध्या में तेजी के साथ किया जा रहा है.सूत्रों की माने तो अयोध्या की हर गलियों का नाम रामायण कालीन पात्रों के नाम से रखे जाने की योजना है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं में रहने वाली अयोध्या निरंतर विकास की नई गाथा लिख रही है. शायद यही वजह है कि जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

तभी से अयोध्या उनकी प्राथमिकताओं में थी. रामायण कालीन अयोध्या को बसाने की जिम्मेदारी खुद सुबह के सीएम योगी ने उठा ली है. संत समाज से लेकर स्थानीय जनमानस तक सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास की योजनाओं को लेकर समर्थन करते नजर आ रहे हैं.

रामायण कालीन नाम से बनाए जा रहे पथ
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास बताते हैं की अयोध्या में रामायण कालीन नाम से पथ बनाए जा रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है. रामलला के मुख्य पुजारी ने कहा कि त्रेता युग में जो अयोध्या थी. उसकी सुंदरता देख करके स्वयं कुबेर भी लज्जित होते थे. देवता भी लज्जित होते थे. जिस रूप में अयोध्या त्रेता युग में थी उस रूप में अयोध्या को बनाने का प्रयास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं. उसमें अयोध्या की सड़कों को रामायण कालीन के नाम दिया जा रहा है.

कोई भक्ति मार्ग है कोई रामपथ है. तो कोई जन्मभूमि पथ है इसी प्रकार से अगर और रामायण कालीन नामों से पथ बनाए जाएंगे तो और अच्छा होगा योगी आदित्यनाथ जब पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. तभी उन्होंने अयोध्या के विकास को लेकर घोषणा कर दी थी. जिस प्रकार त्रेतायुग में अयोध्या थी उसी प्रकार हम विकास करेंगे वाह प्रयास जारी है. निश्चित हीकुछ दिनों में त्रेतायुगइन अयोध्या नजर आएगी.

भक्ति पथ के निर्माण कार्य में आई तेजी
कमिश्नर गौरव दयाल बताते हैं कि वर्तमान समय में राम पथ का निर्माण प्रगति पर है. इसके साथ जन्मभूमि पथ का भी निर्माण तेज गति के साथ किया जा रहा है. इसके अलावा भक्ति पथ का निर्माण भी तेजी के साथ किया जा रहा है. गौरव दयाल ने बताया कि एक धर्म पथ भी है. जिसका टेंडर की स्वीकृति शीघ्र प्राप्त होने वाली है.

इसके अलावा 2 नए पथ और बनाए जाएंगे. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से श्री राम हॉस्पिटल तक न्याय पथ बनाया जाएगा. जो राम पथ से जोड़ा जाएगा और दूसरा सुग्रीव पथ है जो हनुमानगढ़ी से जन्मभूमि पद से जुड़ेगा. इसमें सुग्रीव पथ का डीपीआर समिटहो चुका है और न्याय पद का डीपीआर जल्द ही स्वीकृत होगा.

Tags: Ayodhya News, CM Yogi Aditya Nath, Hindu Temple, Lord rama, Ram Temple Ayodhya, Ram Temple Construction, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें