होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ayodhya: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने रचाई 23 वर्षीय युवती से शादी, कारण जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Ayodhya: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने रचाई 23 वर्षीय युवती से शादी, कारण जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Ayodhya News: अयोध्या में रविवार को हैरान करने वाला मामला सामने आया है. रुदौली के कामाख्या देवी मंदिर में 6 बेटियों ने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या: आपको एक फिल्मी गाना याद होगा जिसके बोल थे ” ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन” शायद यह गाना आज रामनगरी में साकार होता दिखा . रुदौली के कामाख्या देवी मंदिर में 6 बेटियों ने पिता ने 23 साल की युवती से शादी कर ली. दोनों का हिंदू रीति रिवाज से विवाह हुआ. शादी में बाराती और घराती रश्मों में शामिल हुए.

गौरतलब है की नकछेद यादव .बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के जमीन हुसैनाबाद पूरे चौधरी गांव के हैं. उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. जिनसे 6 बेटियां हैं. सभी बेटियां की शादी हो गई है जो अपने-अपने घर रहती हैं. पत्नी की मौत और बेटियों की शादी के बाद अब 65 वर्षीय बुजुर्ग नकछेद यादव ने अयोध्या जनपद के कामाख्या देवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी रचा ली है.इस विवाह में 35 बाराती भी आए थे.

आपके शहर से (अयोध्या)

अयोध्या
अयोध्या

शादी के पीछे बताई ये वजह
अपने बेटी की उम्र की लड़की से शादी करने वाले नकछेद यादव से जब शादी का कारण पूछा तो तर्क भी बहुत अनोखा दिया. नकछेद का कहना है कि बेटियों का विवाह हो गया था. वह अपने घर चली गईं. हमको खाना बनाने में समस्या हो रही थी, जिसकी वजह से हम ने दूसरी शादी की. विवाह कराने वाले पंडित शीतला प्रसाद ने बताया कि विवाह आज सुबह हुआ जिसमें पहले हवन और फिर वरमाला की रस्म हुई.इस विवाह में 35 बाराती भी आए थे. उनके घर पर आज प्रीति भोज भी हो रहा है.शादी से दूल्हा -दुल्हन दोनों खुश नजर आ रहें है .

Tags: Ayodhya News, Marriage news, Uttar Pradesh News Hindi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें