आजमगढ़. यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान आजमगढ़ से बुरी खबर सामने आयी है. दरअसल जहरीली शराब पीने के बाद पांच लोगों की मौत हो गयी है, तो 10 से अधिक लोगों की हालत नाजुक है. यह मामला आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे का है. सूचना के बाद आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं, गंभीर हालत वाले सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती में कराया गया है.
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी इसी तरह की कार्रवाई की गयी थी. साथ ही बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि यह शराब रंगेश यादव के ठेके से खरीदी गयी थी.
देसी शराब पीने से जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें से चार माहुल नगर पंचायत के 32 साल के फेकू, 45 साल के झब्बू, 50 साल के रामकरन और 40 साल के अच्छेलाल शामिल हैं. जबकि पांचवां नाम फूलपुर कोतवाली के दखिनगांव का निवासी रामप्रीत यादव (60) है. मृतकों के परिवार के मुताबिक, इन सभी लोगों ने रविवार को माहुल कस्बा स्थित देसी शराब की दुकान से शराब खरीदी थी. इसे पीने के बाद जब हालत बिगड़ने लगी तो आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया था. यही नहीं, 10 अधिक लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं.
रातभर चलता रहा अस्पताल ले जाने का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब पीने के बाद देर रात लोगों की तबीयत खराब होने की बात चली. इसके बाद लोग रातभर तबीयत खराब होने वालों को अस्पताल ले जाते रहे. मृतकों के परिजनों के मुताबिक, सभी लोगों ने माहुल कस्बे की ही एक देसी शराब की दुकान से शराब खरीद पी थी, लेकिन इसके बाद लोगों की तबीयत खराब होने लगी. इसके बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पांच लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं, पांच लोगों की मौत होने के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है. इस वक्त पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
प्रशासन पर उठे सवाल
वहीं, पांच लोगों की मौत के बाद प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से जहरीली शराब की क्षेत्र में बिकी हो रही है. इस वजह से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 10 से ज्यादा लोगों की हालत खराब है. प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azamgarh big news, Illegal liquor, Poisonous liquor case