सपा के राज्यसभा सांसद अमर सिंह द्वारा अपनी संपत्ति दान करने की चर्चा पर विराम लग गया है. उन्होंने अपने पैतृक गांव तरवां की 12 करोड़ रुपये के मकान व जमीन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन सेवा भारती को दान करने का फैसला कर लिया है. जानकारी के मुताबिक अमर सिंह बुधवार को 11:30 बजे तहसील लालगंज उप निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री करेंगे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋषिपाल सिंह ददवाल भी इस दौरान मौजूद रहेंगे.
के करीबी वीरभ्रद प्रताप सिंह ने बताया कि पहले तो जमीन लीज पर देने की बात चल रही थी, लेकिन राज्यसभा सांसद ने अपनी
हमेशा के लिए दान देने का फैसला किया है. ये जमीन
के राष्ट्रीय सेवा भारती के हवाले होगी. यह संस्था इस पर अमर सिंह के पिता स्व. हरिश्चंद्र यानी ठाकुर हरिश्चंद्र सेवा केंद्र के नाम पर स्कूल समेत अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य को अंजाम देगी.
बता दें कि अमर सिंह का लगभग 2 बीघा जमीन में बना हुआ बुलेटप्रूफ खिड़की वाला तीन मंजिला मकान है. यह तरवां बाजार के मुख्य मार्ग पर स्थित है. मकान में लिफ्ट भी है. स्विंमिग पूल भी होने की बात कही जा रही है. इसकी अनुमानित लागत 12 करोड़ बताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2019, 10:49 IST