आजमगढ़ एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह ने दलित किशोरी से छेड़खानी मामले में सीओ को फटकार लगाई है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछली 1 मई से गोवध, गो-तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके परिणाम सामने आने लगे हैं. प्रदेश में आजमगढ़ (Azamgarh) जिले की पुलिस ने इस पर काफी काम किया है. यहां 1 मई से लेकर अब तक 15 दिन के अभियान में आजमगढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 209 के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की है. वहीं 2 लोगों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है, जबकि 130 हिस्ट्रीशीट खोली गई है.
157 पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई
आजमगढ़ के एसपी डॉ त्रिवेणी सिंह के अनुसार कार्रवाई लगातार जारी है. अभी गुण्डा एक्ट के तहत 157 के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इसके अलावा 110 जी के तहत 325 ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लिया गया है, जो लगातार इस धंधे में लिप्ट हैं. अभी तक 29 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
अभियान जारी रहेगा: डॉ त्रिवेणी सिंह
उन्होंने कहा कि जिले में गोवध, गो-तस्करों के खिलाफ लगातार एक्शन होता रहेगा. इन मामलों में जो फरार चल रहे हैं, उन्हें भी जल्द-जल्द गिरफ्तार करने में टीमें लगी हुई हैं.
यूपी में 1111 पर 112 मुकदमे, 578 गिरफ्तार
बता दें इससे पहले 14 मई को प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था (ADG, Law and Order) पीवी रामाशास्त्री ने बताया था कि पिछली 1 मई से प्रदेश मे गोवध, गो-तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इन 14 दिन में प्रदेश में 1,111 लोगों के खिलाफ 112 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. कुल 578 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
476 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई
इनमें 476 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. वहीं 4 आरोपियों पर एनएसए लगाया गया है. पीवी रामाशास्त्री ने साफ किया कि गैंग बनाकर गोकशी, गो तस्करी करने वालों पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. जांच में सामने आया है कि कई अपराधी जिला बदल कर गोकशी कर रहे थे. पुलिस मुख्यालय लगातार प्रदेश में गोवध के मामलों की मॉनिटरिंग कर रहा है. आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी.
ये भी पढ़ेंं:
यूपी में गो-तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू, 14 दिन में 1111 लोगों के खिलाफ 112 FIR
UP में कोरोना से 95 की मौत और महज 20 दिन में सड़क दुर्घटना ने ली 70 की जान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Azamgarh news, UP police
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया