सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और आजमगढ़ संसदीय सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ ने बड़ा बयान दिया है. दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का कहना है, ‘अगर मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव पीएम पद की दौड़ में होते तो वह उनका समर्थन करते. भोजपुरी अभिनेता ने कहा है कि अगर वह एसपी के उम्मीदवार होते तो प्रधानमंत्री पद के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख संरक्षक मुलायम सिंह यादव का समर्थन करते.
सपा ने यादवों की ‘राष्ट्रविरोधी’ छवि बनाई है
पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने आरोप लगाया, ‘अखिलेश यादव और सपा ने यादवों की ‘राष्ट्रविरोधी’ छवि बनाई है. अगर मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री पद के दौड़ में रहते, तो मैंने उनका समर्थन किया होता. अगर अखिलेश को प्रधानमंत्री बनना होता तो भी मैं उनका समर्थन करता. लेकिन वह (अखिलेश) दौड़ में नहीं हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं, जो कहते हैं कि अगर उनकी पार्टी (कांग्रेस) सत्ता में आती है, तो वह सीमाओं से सैनिकों को हटा लेगी और देशद्रोह कानून को खत्म कर देगी.
अभिनेता से राजनेता बने निरहुआ ने यह स्वीकार किया कि इस चुनाव में राष्ट्रवाद सबसे बड़ा मुद्दा है. सपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रवाद के खिलाफ थी और उसने तुष्टिकरण की राजनीति की.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के हेलिकॉप्टर में नहीं मिली तेजप्रताप को जगह
अखिलेश यादव से सवाल पूछते हुए निरहुआ ने कहा, ‘अखिलेश आपको यादवों का नेता करार दिया जाता है. आप यादवों की पहचान बन गए हैं, तो आप अपनी पहचान क्यों छोड़ रहे हैं? एक ईमानदार व्यक्ति (मोदी) को रोकने के लिए आपने (बीएसपी, आरएलडी के साथ) गठबंधन क्यों किया?’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, Azamgarh S24p69, BJP, BSP, Congress, Dinesh Lal Yadav, India, Lok sabha elections 2019, Narendra modi, Samajwadi party, Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2019, Uttar pradesh news