यूपी के आजमगढ़ में एक शख्स ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद भी खुदकुशी कर ली
आजमगढ़. यूपी में एक शख्स ने प्रेमिका को गोली मारने के बाद खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना आजमगढ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र लाटघाट स्थित एक ढ़ाबे की है. ढ़ाबे पर उस वक्त सनसनी फैल गई जब आचानक लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. मौके पर जब लोग पहुचें तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए. यहां प्रेमी ने किसी बात को लेकर पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर ढाबे के बाथरूम में जाकर खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बताया जा रहा है कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाला विशाल क्षेत्र के ही एक महाविद्यालय में बीटीसी का छात्र था. इसी कॉलेज में बीटीसी की छात्रा के साथ वह लाटघाट स्थित एक ढाबे पर पहुंचा, जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुई. इसके बाद सनकी प्रेमी विशाल ने अवैध असलहे से पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर खुद को बाथरूम में बंद कर गोली से उड़ा लिया. इस घटना में प्रेमी विशाल की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्साको ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राहुल रुशिया ने बताया कि दोनों ने ढाबे पर पहले भोजन किया फिर ढाबे में ही एक किराये का कमरा लिए और उसमें चले गए. कुछ ही देर बाद ही कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल भेजवाया वहीं बाथरूम में पडे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Azamgarh news, Crime News, Love Story, Suicide, UP news