आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh News) शहर स्थित कोलघाट मोहल्ले में लोग इन दिनों बेहद दहशत में हैं. उनका कहना है कि उनके मोहल्ले में एक भूत घूम रहा है. इसके लिए वह वीडियो (Ghost Video) भी दिखाते हैं, जिसमें एक परछाई निकलती हुई दिखती है और फिर अचानक से गायब हो जाती है. लोगों इसे भूत मान रहे हैं.
दरअसल कोलघाट मोहल्ले में रहने वाले राजू श्रीवास्तव ने अपने मकान में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Video) लगवाए हुए हैं. बीती रात सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की एक परछाई उनके घर के सामने वाले घर से निकलती दिख रही है. कैमरे में कैद करीब तीस सेकेंड के इस फुटेज को देखकर मोहल्ले के लोग सहम उठे. वे लोग उसे भूत ही मान रहे हैं. फिर क्या था देखते ही देखते यह वीडियो शहर में तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियों में परछाई को देखने के बाद मोहल्ले के लोगों में डर का ये आलम है कि लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- खेत में निर्वस्त्र मिला छठी क्लास की छात्रा का शव, हत्यारे ने चेहरा तक जला दिया
देखें CCTV फुटेज
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में जो परछाई कैद हुई है, वह कुछ और नहीं बल्कि भूत ही है. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मोहल्ले के लोग डर गए हैं. हालत यह है कि मोहल्ले के लोग शाम सात बजे ही अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर ले रहे तो वहीं रिश्तेदारों और मित्रों को देर रात घर आने से भी मना कर दिया है. फिलहाल पूरे जिले में इस परछाई वाले वीडियों की काफी चर्चा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azamgarh news, CCTV camera footage, Ghost, OMG Video