होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /BJP सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' से होली मिलने आए लोगों से मैनेजर ने की मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला?

BJP सांसद दिनेश लाल 'निरहुआ' से होली मिलने आए लोगों से मैनेजर ने की मारपीट, जानें क्या है पूरा मामला?

सांसद दिनेश लाल यादव के घर  बाहर मारपीट (News18 Hindi)

सांसद दिनेश लाल यादव के घर बाहर मारपीट (News18 Hindi)

Azamgarh News: गाजीपुर में आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के मैनेजर पर उनके घर पर दलित युवक की पिटाई का आराेप ल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सांसद दिनेश लाल निरहुआ के मैनेजर हरिकेश यादव पर मारपीट का आरोप लगा है
पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है

गाजीपुर: गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सांसद दिनेश लाल निरहुआ के मैनेजर हरिकेश यादव पर मारपीट का आरोप लगा है. होली मिलान के दौरान दिनेश लाल निरहुआ के घर के पास मारपीट की गई, जिसमे एक दलित युवक घायल हुआ है. बता दें यह  मामला टड़वा टप्पा सौरी गांव का है. पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जिसमे सांसद दिनेश लाल निरहुआ का मैनेजर भी शामिल है. यह घटना कल शाम की बताई जा रही है.

UP News: मातम में बदला होली का त्योहार, गोमती नदी में नहाने गए 4 युवक डूबे! 3 की मौत, 1 लापता

बता दें कि जिले के थाना शादियाबाद के टंड़वा गांव में  लाेग हसी-खुशी उत्साह के साथ हाेली का त्याेहार मना रहे थे. इसी गांव में ही सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ का भी घर है. होली के दिन उनके घर पर भी गांव के कुछ लाेग मिलने पहुंचे थे. वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इस दौरान सांसद के भाई और दाेस्ताें से किसी बात काे लेकर दलित युवकाें की बहस हाे गई. इस दौरान लाेगों के बीच ही सांसद के मैनेजर और उनके भाई ने दलित युवकाें की पिटाई कर दी थी.

आपके शहर से (आजमगढ़)

आजमगढ़
आजमगढ़

Tags: Azamgarh news, Dinesh lal yadav nirahua, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें