Azamgarh Viral Video: पत्नी की विदाई न होने से नाराज पति चढ़ा पेड़ पर
आजमगढ़. अभी तक आपने फिल्मों में प्रेमिका के वियोग में पानी की टंकी चढ़ते प्रेमी को देखा और सुना होगा, लेकिन आजमगढ़ जिले में पत्नी प्रेमी एक पति का हाई वोलटेज ड्रामा देखने को मिला. ससुराल पहुंचे पति ने पत्नी की विदाई न होने से नाराज होकर पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा. देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई और फिर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मजनू पति को पुलिस ने पेड़ से उतारा और हिरासत में ले लिया. पति के पेड़ पर चढ़कर हाइवोल्टेज ड्रामे का वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी 2015 में गौरी गांव निवासी एक युवक से किया था. 2019 में किन्हीं कारणों से पति-पत्नी में संबंध विच्छेद हो गया. पत्नी मायके में रहने लगी. हालांकि पति अक्सर ही अपनी पत्नी से मिलने के लिए ससुराल आता रहता था. इसी दौरान वह एक बार फिर नशे में धुत्त होकर ससुराल पहुंचा और पत्नी की विदाई करने को कहा. ससुराल पक्ष के लोगों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. इसके पीछे का कारण तीन साल पूर्व हुए संबंध विच्छेद को बताया। इसके बाद भी पति अपनी जिद पर अड़ा रहा.
ससुराल वालों के इनकार पर वह घर के सामने स्थित एक विशालकाय पेड़ पर चढ़ गया और फांसी लगाकर खुदकुशी कर लेने की धमकी देने लगा. उसकी इस हरकत से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने युवक के पेड़ पर चढ़ कर आत्महत्या की धमकी देने का वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. सूचना पर अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. किसी तरह उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा और हिरासत में लेकर थाने चली गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Azamgarh news, UP latest news