जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गांव में 15 साल की एक लड़की को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में आरोपी ट्रेस हो चुके हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गांव में पड़ोस के दो युवक 14 साल की एक लड़की को उसके घर से उस समय उठा ले गए, जब वह वह घर में अकेली थी. लड़की की मां किसी काम से घर से बाहर चली गई थी. कुछ देर बाद उसकी मां घर लौटी और शैंपू लेने दुकान गई. वहां उसकी बेटी का दुपट्टा पड़ा था. घर लौटने पर उसने दुपट्टे के बारे में बेटी से पूछा. पहले तो वह चुप रही, लेकिन जब मां पीटने लगी, तब लड़की ने बताया कि दो युवक उसे जबरन उठा ले जाने और दुकान का शटर लगाकर अंदर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची. वहां पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया.
पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है. यह घटना दो समुदायों के बीच होने की वजह से सुरक्षा को देखते हुए गांव में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 09, 2018, 17:21 IST