आजमगढ़ में डबल मर्डल, मां और बेटी की हत्या
News18 Uttar Pradesh Updated: October 6, 2019, 11:21 PM IST

पति से अलग रह रही मां और बेटी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में मां-बेटी की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई. घटना आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर क्षेत्र में रविवार को हुई है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: October 6, 2019, 11:21 PM IST
आजमगढ़. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले में मां-बेटी की हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई. घटना आजमगढ़ जिले के मेहनाजपुर क्षेत्र में रविवार को हुई है. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दुबई में काम करने वाले निसार अहमद की पत्नी नूर उन निसा (40) अपनी तीन बेटियों और दो बेटों के साथ मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के भाखा गांव में रहती थी. कुछ समय पूर्व वह परिवार से अलग होकर अपने बच्चों को साथ लेकर रहने लगी. शनिवार की रात सभी भोजन कर सोए थे. रात में किसी वक्त वह और उसकी 18 वर्षीय बेटी गजाला लापता हो गई. वह परिवार से अलग रह रही थी इसलिए किसी को इस बारे में पता नहीं चला.
घर के पास मिले दोनों के शव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह जब उसके बाकी बच्चों ने मां और बहन की तलाश शुरू की तो लोगों को उनके गायब होने की सूचना मिली. इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई. रविवार की सुबह करीब 11 बजे नूर उन निसा का शव घर के पास धान के खेत में पाया गया. मां का शव घर के सामने खेत में तथा बेटी का शव घर से करीब 500 मीटर दूर गाजीपुर जिले के मनौरा गांव से बरामद किया गया. सूचना के बाद दोनों जिले की पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की छानबीन में जुट गए.
मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गएलालगंज सीओ अजय कुमार यादव और गाजीपुर के सीओ रामबहादुर सिंह ने भी मृत मां-बेटी के घर में तलाशी ली और बच्चों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन तभी मृतका के मायके वाले वहां पहुंच गए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
रिपोर्ट – अभिषेक पाण्डेय
ये भी पढ़ें -तेजस्वी ने गिरगिट से की नीतीश की तुलना, कहा- उनके लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद
केशव प्रसाद मौर्य बोले, खत्म होने वाली है राम भक्तों की प्रतीक्षा
घर के पास मिले दोनों के शव
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह जब उसके बाकी बच्चों ने मां और बहन की तलाश शुरू की तो लोगों को उनके गायब होने की सूचना मिली. इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की गई. रविवार की सुबह करीब 11 बजे नूर उन निसा का शव घर के पास धान के खेत में पाया गया. मां का शव घर के सामने खेत में तथा बेटी का शव घर से करीब 500 मीटर दूर गाजीपुर जिले के मनौरा गांव से बरामद किया गया. सूचना के बाद दोनों जिले की पुलिस के साथ ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घटना की छानबीन में जुट गए.
मृतका के मायके वाले मौके पर पहुंच गएलालगंज सीओ अजय कुमार यादव और गाजीपुर के सीओ रामबहादुर सिंह ने भी मृत मां-बेटी के घर में तलाशी ली और बच्चों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा लेकिन तभी मृतका के मायके वाले वहां पहुंच गए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोक दिया. इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
रिपोर्ट – अभिषेक पाण्डेय
ये भी पढ़ें -
Loading...
केशव प्रसाद मौर्य बोले, खत्म होने वाली है राम भक्तों की प्रतीक्षा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आजमगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: October 6, 2019, 10:35 PM IST
Loading...