आजमगढ़. जिले के बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव में सोमवार को सीएम योगी के बुलडोजर का खौफ एक बार फिर देखने को मिला. यहां जहरीली शराब कांड मामले में गैंगस्टर के एक आरोपी के घर जब पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंची तो आरोपी अपने आप को पुलिस के हवाले करने थाने पहुंच गया. आरोपी पर दिखा बुलडोजर का भय यहां चर्चा का विषय बना रहा.
बतादें कि बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव का राधेश्याम यादव जहरीली शराब कांड मामले का आरोपी है, जिसके खिलाफ आजमगढ़ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. वह कई महीनों से फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन राधेश्याम पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था.
पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एनबीडब्यू के तहत नोटिस भी जारी की थी, जिसके बाद सोमवार की सुबह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर कार्रवाई के लिए पहुंच गए. आनन-फानन में यह सूचना आरोपी राधेश्याम तक पहुंच गई. सूचना मिलते ही वह भागा-भागा थाने पहुंच गया और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसने कहा, ‘साहब मैं हाजिर हूं मेरा घर मत गिराइए’.
आरोपी के सरेंडर के बाद पुलिस बुलडोजर लेकर वापस थाने पहुंच गई. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शराब तस्करी के एक मामले में आरोपी राधेश्याम के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस सोमवार को उसके घर पहुंची थी. जहां पुलिस की कार्रवाई के डर से अपराधी ने खुद को थाने में सरेंडर कर दिया है. उसे जेल भेज दिया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azamgarh news, UP bulldozer action, Uttar pradesh news, Yogi adityanath