आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के NH-233 पर शुक्रवार देर रात ट्रैक्टर और कार की आमने सामने भीषण (Road Accident) टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार ड्राइवर समेत तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक NH-233 पर एक कार लखनऊ की तरफ से आजमगढ़ की तरफ आ रही थी. कार जैसे ही कंधरापुर थाने के पास ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गयी. कार के पीछे चल रहे एक वाहन में सवार लोग जब तक उतरकर बीच-बचाव करते कार आग के गोले में तब्दील हो गयी. बताया जा रहा है कि सेंटल लॉक होने की वजह से कार का दरवाजा नहीं खुल सका और कार सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शी अंशु वर्मा ने बताया कि तेज रफ्तार बलेनो कार तेजी के साथ उनको ओवरटेक की. वे उसी कार के पीछे ही चल रहे थे कि कंधरापुर थाने के समीप ही कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गयी. जब तक वे लोग अपने वाहन को खड़ा कर नीचे उतरते की कार आग के गोले में तबदील हो गयी. उन्होंने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के दस मिनट के अंदर ही पुलिस और फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आग ने कार और उसमें बैठे लोगों को जलाकर राख कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी अंशु के मुताबिक कार में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Azamgarh news, Azamgarh Police, Road Accidents, Up crime news, UP police, आजमगढ़