आजमगढ़. प्रदेश में इस समय चुनावी (UP Assembly Elections 2022) रंग ही हर तरफ दिख रहा है. हर पार्टी अपनी तरह से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. इस कड़ी में वर्चुअल प्लेटफॉर्म (Virtual Campaign) हर चुनावी पार्टी के लिए काफी मददगार साबित हो रह है. यह माध्यम लोगों से सीधे कनेक्ट होने का मौका दे रहा है, जिससे चुनाव प्रचार आसान हो गया है. दूसरी तरफ कोरोना के कारण भी इस माध्यम निर्भरता बढ़ गई है. वहीं, दूसरी और इस माध्यम को अपनाने के कारण ऑफलाइन मोड के प्रचार प्रसार पर असर पड़ा है. पोस्टर-बैनर का कारोबार ठप सा हो गया है. इस कारण इससे जुड़े कारोबारियों और काम करने वाले श्रमिको के बीच मायूसी छाई है.
जिले में करीब एक दर्जन बड़े प्रिंटिंग प्रेस है, जिनका कारोबार एक तरह से ठप पड़ा है. जब पंचायत चुनाव आया तो उनको उम्मीद बड़ी थी लेकिन इसमें भी उनको अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद से कारोबारियों को आगामी विधानसभा चुनाव का इंतजार था ताकि फिर से काम पटरी पर आ सके. लेकिन जिस तरह से उनका धंधा मंदा चल रहा है, उसे देखते हुए उन्हें इस बार भी निराशा हाथ लगने का डर है.
वर्चुअल ने कर दिया सब काम खराब
विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले ही प्रिंटिंग प्रेस कारोबारियों ने रॉ मटेरियल मंगवा लिया था. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को ऑनलाइन प्रचार करने का निर्देश दे दिया. रैली वर्चुअल होने के कारण बैलेट पेपर, बैनर, होर्डिंग, पोस्टर छपवाने कोई प्रिंटिंग प्रेस में नही आ रहा है. जिससे इस कारोबार से जुड़े कारोबारियों और श्रमिकों के सामने संकट खड़ा हो गया है.
गहराया आर्थिक संकट
कारोबारियों का कहना है कि स्कूल कालेज तो पिछले दो सालों से एक तरह से बंद ही चल रहे हैं. विधानसभा चुनाव में ही कारोबार होने की काफी उम्मीद थी, लेकिन आयोग द्वारा वर्चुअल रैली की घोषणा के बाद से उनका कारोबार एक तरह से बंद ही हो गया है. कारोबारियों ने बताया कि पहले दस रुपया कमाई होती थी तो आज एक रुपये कमाई हो रही है. उसमें भी श्रमिको व कमरे का किराया देना पड़ रहा हैं जिससे उनके सामने गहरा संकट खड़ा हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP chunav, Uttar Pradesh Assembly Election 2022
विहान समत संग पूल में मस्ती करते दिखीं सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री, मिनटों में तस्वीरें हुई वायरल
Malavika Mohanan की एक्टिंग को शख्स ने बताया जीरो, कहा- 'लोग बस फोटोशूट देखने आते हैं', मिला मुंहतोड़ जवाब
बिहारी छोरे से हुआ ऐसा इश्क कि शादी रचाने फिलीपींस से गोपालगंज आ पहुंची विदेशी दुल्हनिया