होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जुलाई से फर्राटा भरेंगे वाहन, जल्द होगी शुरुआत: सतीश महाना

UP: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जुलाई से फर्राटा भरेंगे वाहन, जल्द होगी शुरुआत: सतीश महाना

मेरठ से लेकर इलाहबाद तक 594 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है. (Demo pic)

मेरठ से लेकर इलाहबाद तक 594 किमी लम्बे गंगा एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है. (Demo pic)

Poorvanchal Expressway News: आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आए औद्योगिक विकास मंत्र ...अधिक पढ़ें

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना (Satish Mahana) पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Poorvanchal Expressway) के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने जिले में निर्माणाधीन पैकेज-6 का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. मंत्री सतीश महाना ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का कार्य ओवरआल 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है और जून तक पूरा कैरेजवे चालू हो जायेगा.

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण के करने के लिए औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार के साथ किशुनदासपुर स्थित यूपीडा के आफिस में पहुंचे. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया.

90 प्रतिशत कार्य पूर्रा, 10 जुलाई तक बाकी काम भी हो जाएगा
निरीक्षण के बाद मंत्री सतीश महाना ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का कार्य समय से पहले पूरा हो जायेगा. एक्सप्रेस-वे का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. एक्सप्रेस-वे में जून तक पूरा कैरेजवे चालू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कोविड के कारण जो कुछ काम नहीं हुए थे, उनको भी 10 जुलाई तक पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एक्सप्रेस-वे पूर्वाचल के लोगों के लिए लाइफलाइन साबित होगा.

आपके शहर से (आजमगढ़)

आजमगढ़
आजमगढ़

अफसरों के साथ आजमगढ़ पहुंचे सतीश महाना

purvanchal expressway

पूर्वांचल एक्सप्रेस के कार्यों की समीक्षा करने आजमगढ़ पहुंचे मंत्री सतीश महाना

एक्सप्रेसवे के किनारे उद्योग भी होंगे स्थापित
सतीश महाना ने कहा कि एक्सप्रेस-वे आर्थिक उत्थान, प्रगति के लिए यहां के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जहां से भी लोग चढ़ते व उतरते हैं, वहां के किनारो की जमीनों को चिन्हित कर लिया जाय, वहां उद्योग स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग इस क्षेत्र में उद्योग लगाना चाहते थे, उनको भी अब दूसरे प्रदेश की तरफ नहीं जाना पड़ेगा.

Tags: UP news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें