UP Election News: : खलीलाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी-सपा-बसपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. तीनों की हार-जीत का फासला घट रहा है.
बछरावां. यूपी की रायबरेली जिले की बछरावां विधानसभा सीट (Bachhrawan Assembly Seat) पर इस बार दिलचस्प मुकाबला रहा. पिछली बार यहां से भाजपा जीती थी. इस बार यह सीट भाजपा गठबंधन में अपना दल (एस) के हिस्से आई थी. अपना दल ने यहां से लक्ष्मीकांत (Apna Dal(S) candidate Laxmikant) को टिकट दिया था. कांग्रेस ने सुशील पासी (Congress candidate Sushil Pasi), समाजवादी पार्टी ने श्याम सुंदर भारती (SP candidate Shyam Sundar Bharti) और बसपा ने लाजवंती कुरीली (BSP candidate Lajwanti Kurili) को मैदान में उतारा था. बछरावां सीट पर मतगणना के अंत में समाजवादी पार्टी के श्याम सुंदर भारती ने जीत हासिल कर ली है.
बछरावां में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान हुआ था. इस सीट पर 62 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां के 63.38 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां 376,167 मतदाता है. बछरावां (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर छह बार कांग्रेस विजयी रही है. दो बार बीजेपी तो एक बार समाजवादी पार्टी को भी यह सीट हासिल हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Rae Bareli Assembly Seat Result Live: रायबरेली विधानसभा सीट पर क्या इस बार खिल पाएगा ‘कमल’ या ‘हाथ’ फिर रोकेगा रास्ता
2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के राम नरेश यादव ने कांग्रेस के साहब शरब को 22,309 वोटों से हराया था. रावत को 65,324 वोट मिले जबकि शरण को 43,015 मत प्राप्त हुए. तीसरे स्थान पर बसपा के श्याम सुदंर रहे और उन्हें 33,582 वोट हासिल हुए.
बछरावां विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अनुसूचित जाति बाहुल्य इस सीट पर मौजूदा समय में बीजेपी के रामनरेश रावत विधायक है. इस सीट पर करीब साढ़े तीन लाख के करीब मतदाता हैं, डाली मतदाताओं के अलावा सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटर्स भी इस सीट पर हार-जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections