बदायूं: 10वी क्लास की छात्रा ने चचेरे भाई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सूबे का बदायूं जिला एक बार दुष्कर्म की वारदात से सुर्खियों में है. 10वीं क्लास की एक छात्रा ने चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक जब वह खेत में पिता को भोजन देने जा रही थी तभी ताऊ के लड़के ने जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: November 30, 2017, 12:50 PM IST
सूबे का बदायूं जिला एक बार दुष्कर्म की वारदात से सुर्खियों में है. 10वीं क्लास की एक छात्रा ने चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक जब वह खेत में पिता को भोजन देने जा रही थी तभी ताऊ के लड़के ने जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
थाना दातागंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा द्वारा आपबीती बताने के बाद परिजन थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है जबकि आरोपी चचेरा भाई वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की छेड़खानी की तहरीर दी थी अगर वह दुष्कर्म की तहरीर देती तो दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की जाती. वहीं एसपी सिटी, कमल किशोर ने मामले में सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
थाना दातागंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा द्वारा आपबीती बताने के बाद परिजन थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है जबकि आरोपी चचेरा भाई वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है.