Advertisement

यूपी पुलिस तक सेफ नहीं, बताइए...रोका क्या युवक ने जड़ दिए दनादन थप्पड़, फिर...

Last Updated:

Viral News: उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. यहां बाइक सवार को रोकना ट्रैफिक के सिपाही और होमगार्ड को भारी पड़ गया. युवक ने बाइक का चालान करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी और होमगार्ड को थप्पड़ सरेआम रसीद कर दिए.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
यूपी पुलिस तक सेफ नहीं, बताइए...रोका क्या युवक ने जड़ दिए दनादन थप्पड़, फिर...ट्रैफिक पुलिस से भिड़ गया शख्स.
बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में बाइक सवार को रोकने पर युवक की ट्रैफिक के सिपाही और होमगार्ड से झड़प हो गई. झड़प के बाद युवक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी और होमगार्ड को थप्पड़ सरेआम रसीद कर दिए और दिनदहाड़े गुंडाई दिखता दिखा. इसके बाद पुलिस पकड़कर थाने ले गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इन्द्रचौक का है. कल शाम हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिनभर लगा रहता जाम
शहर के अतिव्यस्तम इन्द्रचौक पर दिनभर चार पांच ट्रैफिक पुलिसकर्मी औऱ कई होमगार्ड बैठे रहते है. मनमाने ढंग से वाहनों विशेषकर बाइकों के कागज चेक करते है. यह उनकी मर्जी पर निर्भर करता कि किसे पकड़ना है और किसे छोड़ना है. कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के बाद भी दिनभर जाम लगा रहता है.
पुलिस और युवक के बीच विवाद
हर दिन की तरह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इन्द्रचौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस चालान कर रही थी. जैसे ही पुलिस ने एक युवक की बाइक चालान के लिए रोक ली. तो वो आगबबूला हो गया. बाइक सवार युवक फैजान ने झड़प के बाद ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड को पकड़कर थप्पड़ मार दिए. दिनदहाड़े युवक वर्दी पकड़ कर सिपाही और होमगार्ड को खींचाता दिखाई दिया, जिसके वीडियो वायरल हो गया. पुलिस की मौजूदगी में ट्रैफिक कर्मियों से बबाल होता रहा. यह युवक पुलिस, ट्रैफिक सिपाहियों पर भारी पड़ता दिखाई पड़ा. अंत में, थाना पुलिस युवक को पकड़ कर थाने ले गई. थाना पुलिस ने भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया. बाइक पर सवार पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पहने चले गए. बाइक पर तीन लोग बैठा लिए.
यह है पूरा मामला
बता दें, ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड ने फैजान की बाइक रोक ली. हैलमेट औऱ बाइक के कागज चेक करने को मांगने लगे. चालान की रकम बताने लगे. इसी लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हो गया. एक सिपाही ने बाइक से जबरदस्ती चाबी निकाल ली. इस पर फैजान भड़क गया. कहासुनी के दौरान ही फैजान ने पहले होमगार्ड को पीटा, उसे बचाने पहुंचे ट्रैफिक सिपाही को भी पीट दिया.
सूचना पर सिविल लाइन थाने से कुछ पुलिस कर्मी भी इन्द्रचौक पहुच गए. सिपाहियों की मौजूदगी में भी फैजान ने ट्रैफिक सिपाही के कई थप्पड़ मार दिए, वर्दी पकड़ कर सिपाही को खींच लिया. बाद में सिविल लाइन थाने के सिपाही ने युवक फैजन को कई थप्पड़ मारे औ बाइक पर बैठा कर थाने ले गए. इस मारपीट से चौराहे पर भीड़ जमा हो गई, वाहनों के पहिये थम गए, जाम लगा रहा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
यूपी पुलिस तक सेफ नहीं, बताइए...रोका क्या युवक ने जड़ दिए दनादन थप्पड़, फिर...
और पढ़ें