गलत इंजेक्शन से मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाई तोड़फोड़
जांच के बाद अस्पताल लौटे मरीज को डॉक्टरों ने कई इंजेक्शन लगाए. इसके बाद से उसकी हालत बिगड़ने लगी.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: October 24, 2018, 11:07 AM IST
कथित तौर पर चिकित्सकीय लापरवाही से बदायूं में एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक ने मामूली पेटदर्द में गलत इंजेक्शन लगा दिए थे, इसी वजह से मरीज की जान चली गई. घटना पर गुस्साए घरवालों ने अस्पताल में जमकर तोड़-फोड़ मचाई.
घटना बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बनेई की है. यहां का रहवासी रईस अहमद कुछ दिनों से बुखार और पेट दर्द से पीड़ित था. घरेलू इलाज के बेअसर रहने पर मरीज को इलाज के लिए शहर के थाना सिविल लाइंस स्थित सरकारी अस्पताल में लाया गया.
यहां डॉक्टरों ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. जांच के बाद अस्पताल लौटे मरीज को डॉक्टरों ने कई इंजेक्शन लगाए. इसके बाद से रईस की हालत बिगड़ने लगी. मरीज को गंभीर देखकर डॉक्टरों ने परिजनों से उसे बरेली ले जाने को कहा लेकिन इससे पहले के उसे कहीं रेफर किया जाता, मरीज की मौत हो गई.
किसी जवाबदेही की बजाए तुरंत ही सारा स्टाफ फरार हो गया. मरीज की मौत से भड़के हुए घरवालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इधर परिजनों ने संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी है. (रिपोर्ट- चितरंजन सिंह)ये भी पढ़ें-
बुजुर्ग को हलाला के जरिए मिली युवा पत्नी, तलाक न देने पर अड़ा
आप भी करते हैं WhatsApp पर चैटिंग तो बहुत काम आएंगे ये 5 टिप्स
घटना बदायूं के कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बनेई की है. यहां का रहवासी रईस अहमद कुछ दिनों से बुखार और पेट दर्द से पीड़ित था. घरेलू इलाज के बेअसर रहने पर मरीज को इलाज के लिए शहर के थाना सिविल लाइंस स्थित सरकारी अस्पताल में लाया गया.
यहां डॉक्टरों ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने को कहा. जांच के बाद अस्पताल लौटे मरीज को डॉक्टरों ने कई इंजेक्शन लगाए. इसके बाद से रईस की हालत बिगड़ने लगी. मरीज को गंभीर देखकर डॉक्टरों ने परिजनों से उसे बरेली ले जाने को कहा लेकिन इससे पहले के उसे कहीं रेफर किया जाता, मरीज की मौत हो गई.
किसी जवाबदेही की बजाए तुरंत ही सारा स्टाफ फरार हो गया. मरीज की मौत से भड़के हुए घरवालों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इधर परिजनों ने संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी है. (रिपोर्ट- चितरंजन सिंह)ये भी पढ़ें-
बुजुर्ग को हलाला के जरिए मिली युवा पत्नी, तलाक न देने पर अड़ा
आप भी करते हैं WhatsApp पर चैटिंग तो बहुत काम आएंगे ये 5 टिप्स