बदायूं: नगर पंचायत चुनाव में मिली हार तो दूसरे प्रत्याशी के समर्थक की कर दी पिटाई

मेडिकल स्टोर में घुसकर वोटर से मारपीट. Phto: ETV Network
बदायूं के इस्लामनगर कस्बे के पूर्व चेयरमैन के समर्थकों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर वोटर से मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: December 4, 2017, 2:33 PM IST
चुनाव वोटर और उनके समर्थकों पर वोट न देने का आरोप हारे हुए प्रत्याशी लगाते हैं. इसी क्रम में बदायूं के इस्लामनगर कस्बे के पूर्व चेयरमैन के समर्थकों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर वोटर से मारपीट की. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
इस्लामनगर से बसपा की निशात बी ने चुनाव जीता है. इससे पहले वीरेंद्र लीडर नगर पंचायत अध्यक्ष से चुने गए थे. इस बार वीरेंद्र लीडर ने अपनी बहू भावना को चुनाव लड़वाया. वह चुनाव हार गईं.
वोट नहीं देने के आरोप लगाते हुए वीरेंद्र लीडर के समर्थकों ने मेडिकल स्टोर पर घुसकर भगवानदास व उसके बेटों के साथ मार पिटाई की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
दरअसल वीरेंद्र लीडर के समर्थक मेडिकल स्टोर संचालक भगवानदास से इसलिए खफा थे कि उन्होंने दूसरे प्रत्याशी खजांची की पत्नी मधुबाला को चुनाव लड़ाया. पता चला कि खजांची और वीरेंद्र लीडर आपस ने चचेरे भाई है. वीरेंद्र का मानना है कि मधुबाला के चुनाव में उतरने से वोट बंटा और वीरेंद्र की बहू हार गई. चुाव में भावना दूसरे नंबर पर रहीं और करीब 1100 वोटों से हारीं.यह घटना थाना इस्लामनगर के कस्बे के मैन मार्केट में 2 दिसम्बर की है. वहीं इस मामले में थाना पुलिस से शिकायत की मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
इस्लामनगर से बसपा की निशात बी ने चुनाव जीता है. इससे पहले वीरेंद्र लीडर नगर पंचायत अध्यक्ष से चुने गए थे. इस बार वीरेंद्र लीडर ने अपनी बहू भावना को चुनाव लड़वाया. वह चुनाव हार गईं.
वोट नहीं देने के आरोप लगाते हुए वीरेंद्र लीडर के समर्थकों ने मेडिकल स्टोर पर घुसकर भगवानदास व उसके बेटों के साथ मार पिटाई की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.