बदायूं के सहसवान तहसील की हवालात में बकाएदार ब्रजपाल (40) की मौत के मामले में रविवार को नया मोड़ आ गया. मौत से पहले ब्रजपाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि हवालात में बंदी के दौरान किसान ब्रजपाल ने वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाया था. वीडियो में मृतक ने आरोप लगाया कि उन्हें रंजिशन बिजली चोरी के झूठे आरोप में पकड़ा गया और घसीटते हुए हवालात में बंद कर दिया गया.
तीन मिनट के इस वीडियो में किसान यह भी बता रहे हैं कि उसका नाम ब्रजपाल और पिता का नाम ओमपाल है. उसने कहा कि उन्हें झूठा पकड़ा गया? किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. दरअसल, तीन दिन पहले
परिसर की हवालात में बंद किसान ब्रजपाल की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. तहसील प्रशासन ने आनन-फानन उसके हवालात से निकालकर
में पहुंचाया और गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ब्रजपाल की मौत हो गई.
बता दें कि मृतक को बिजली चोरी का शुल्क जाम न करने के कारण सहसवान तहसील में 11 दिनों से बंद था. उस पर 81947 की RC कटी दिखाई गई थी. अब ब्रजपाल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे झूठा करार दिया. जिस नाम से बिजली विभाग ने RC काटी है वह ब्रजपाल पुत्र ओमकार के नाम पर है.
सहसवान तहसील की हवालात में बकाएदार की मौत के मामले में संग्रह अनुसेवक समेत दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था, तो वहीं तहसीलदार और नायब तहसीलदार को सहसवान से हटाकर जिला मुख्यालय पर अटैच किया गया है. दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. वहीं, बकाएदार ब्रजपाल के परिवार वाले सहसवान कोतवाली पहुंचे. उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 06, 2019, 12:55 IST