बदायूं जिले में ममेरे घर में आई एक किशोरी के साथ गांव के ही एक दबंग युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दुष्कर्म को अंजाम देने के बाद से आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है. परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता 15 दिन पहले थाना कुंवरगांव के एक गांव में अपने ममेरे भाई के घर आई हुई थी. रविवार को जब उसके ममेरे भाई परिवार समेत खेतों पर काम करने गए थे तभी अचानक पहुंचे दबंग युवक घर में घुसकर किशोरी के साथ अपना मुंह काला करके फरार हो गया.
मामले का खुलासा तब हुआ जब खेत से लौटे परिजनों को किशोरी ने आपबीती सुनाई तो लड़की के ममेरे भाइयों ने किशोरी को थाने ले जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. सिटी एसपी कमल किशोर ने आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 15, 2018, 19:16 IST