Baghpat: यह रिवाल्वर मेड इन इंग्लैंड बेबले कंपनी का था. (सांकेतिक तस्वीर)
बागपत. बागपत के दोघट थाने के मालखाने से रिवाल्वर गायब होने और लाइसेंस धारक से अभद्रता करने के आरोप में तत्कालीन हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. आरोपी हेड मोर्हिरर 15 दिन से मालखाने की चाबी लेकर थाने से गैर हाजिर है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गाजियाबाद एसएसपी को रिपोर्ट भेज दी है. यह रिवाल्वर मेड इन इंग्लैंड बेबले कंपनी का था. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
बता दें कि ग्राम भगवानपुर मौजिजाबाद के पूर्व प्रधान सुक्रमपाल पंवार की मृत्यु के बाद उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भाई देवेंद्र कुमार ने 24 नवंबर 2019 को तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद को सुपुर्द की थी. विरासत के आधर पर सुक्रमपाल के बेटे परीक्षित पंवार के नाम रिवाल्वर का लाइसेंस हो गया था. पीड़ित युवक परीक्षित 11 जून 2022 को अपनी रिवाल्वर लेने के लिए थाने पहुंचा तो आरोप है कि रिवाल्वर के संबंध में तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पीड़ित की शिकायत पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ क्राइम हरीश भदौरिया से मामले की जांच कराई.
Agra में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, नगर निगम ने अर्थी निकालकर दिया बड़ा संदेश
माना गया कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने रिवाल्वर गुम कर दिया है या अमानत में खयानत की गई. दोघट थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने आरोपी मामचंद के खिलाफ सोमवार रात थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. परीक्षित का कहना है कि वह रिवाल्वर को बरामद कराने की गुहार मुख्यमंत्री से भी लगा चुका है. इससे पहले एसपी को समाधन दिवस में शिकायत सुनते देख हेड मोर्हिर मामचंद गत 11 जून को दोघट थाने की दीवार कूदकर भाग गया था. जो बाद में थाने लौटा था. नशा करने के शक में पुलिस ने उसका मेडिकल कराया था, लेकिन रिपोर्ट में नशे की पुष्टि नहीं हुई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arms Act, Arms License, Baghpat news, CM Yogi, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government