बागपत. सांसद सत्यपाल सिंह ने छपरौली यमुना पुल का निर्माण न होने पर सेतु निगम के अधिकारियों की क्लास लगाई. मीटिंग करते हुए हरियाणा के सेतु निगम अधिकारियों को उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगर सितंबर तक यूपी हरियाणा पुल का निर्माण नहीं होता तो कंपनी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा. इतना ही नहीं सांसद ने अपने अधिकारियों को कंपनी से पेनल्टी बॉन्ड भरवाने के लिए भी निर्देश जारी किए. सांसद द्वारा अधिकारियों की क्लास लगाते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यूपी हरियाणा को जोड़ने के लिए बन रहा पुल
यूपी-हरियाणा को जोड़ने के लिए बागपत के छपरौली के ग्राम कुड़ी नांगल में यमुना पर पुल का निर्माण सितंबर तक नहीं हो सका तो कंपनी पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने की तैयारी कर दी गई है. बागपत से बीजेपी सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने हरियाणा के सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके पेनाल्टी बॉन्ड भरवाने के लिए कहा है. जिससे कंपनी निर्धारित समय पर काम पूरा कर सके. बता दें कि यूपी व हरियाणा को जोड़ने के लिए अभी तक यमुना के ऊपर से केवल एक पुल बागपत के निवाड़ा गांव के समीप निवाड़ा चेक पोस्ट पर बना हुआ है. यह पुल काफी पुराना हो चुका है जिसकी हालात जर्जर हैं. इसी पुल ने यूपी-हरियाणा के लोगो को जोड़ रखा है.
2017 में हुआ था पुल का शिलान्याश
जिले में दूसरा पुल बनवाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वर्ष 2017 में छपरौली में एक शिलान्यास किया था. यह पुल 84 करोड़ रुपये की लागत से कुरड़ी नांगल से पानीपत (हरियाणा) की सीमा तक बनेगा. इसका निर्माण सितंबर 2022 तक होना है. इसका कार्य अभी तक केवल 60 फीसदी पूरा हुआ है. इस कारण किसानों को नाव या पानी के बीच से खेतों में जाना पड़ता है. इसे देखते हुए बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने हरियाणा के सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की है. सांसद ने उनसे कहा कि कंपनी से एक करोड़ रुपये का पेनाल्टी बॉन्ड भरवाया जाए. इस तरह निर्माण कंपनी पर शिकंजा कस दिया गया है. जिससे निर्माण समय पर पूरा हो सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |