बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में बंदर एक पुलिस अधिकारी का मोबाइल फोन लेकर भाग गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी दौड़ लगाते नजर आए. पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी. आधा घंटे बाद बंदर ने मोबाइल छोड़ा. दरअसल बिनौली थाने में तैनात इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी के आवास से उनका मोबाइल फोन लेकर बंदर फरार हो गया. बता दें कि बागपत जनपद में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा और आए दिन बंदरों के हमले से कोई न कोई व्यक्ति घायल हो जाता है. बंदरों के इस आतंक से पुलिस थाना भी महफूज नहीं हैं.
बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी बुधवार को अपने आवास में कुछ सरकारी काम कर रहे थे. इस दौरान एक उत्पाती बंदर कमरे में घुस गया और मेज पर रखे मोबाइल को लेकर भाग गया. हालांकि इंस्पेक्टर ने पहले खुद बंदर से मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. फोन पता चलने पर पुलिसकर्मियों ने बंदर से फोन को छुड़ाने के लिए ब्रेड और खाने के अन्य सामान लाए गए, लेकिन उसने फोन नहीं छोड़ा.
फोन को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों ने मोबाइल की खूब बेल भी बजाई. पुलिसकर्मी छतों पर बंदर के पीछे दौड़ते रहे, मगर उत्पाती बंदर ने भी पुलिसकर्मियों को खूब दौड़ाया. आधे घंटे बाद बंदर ने फोन को छोड़ा बंदर द्वारा पुलिसकर्मी का मोबाइल लेकर भागने की घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Baghpat news, Monkeys problem, Up forest department