बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा सामने आया है. हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर आज सुबह ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई. हादसे में घटना स्थल पर ही 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि हादसे में 9 लोग घायल हैं.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 29, 2022
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक सभी श्रद्धालुकर्नाटक के रहने वाले है. जो उत्तराखंड से दर्शन के बाद काशी जा रहे थे.
VIDEO: वर्दी की हनक में फरेंदा SO भूले मर्यादा, मामूली बात पर नाबालिग लड़की को जड़ा थप्पड़
मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए. 7 शव को बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bahraich news, CM Yogi, Road Accidents, Traffic Police, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government