बहराइच. बहराइच जिले (Bahraich District) में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के नानपारा विधानसभा सीट (Nanpara Assembly seat) से अपना दल (एस) के नव निर्वाचित विधायक एवं विधानसभा में दल के नेता राम निवास (Ram Niwas) के वाहन पर हमला किया गया है. कहा जा रहा है कि असमाजिक तत्वों ने पथराव कर उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. वहीं, इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पत्रकारों को बताया, ‘‘मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे विधायक राम निवास वर्मा अपनी कार से नानपारा से बहराइच आ रहे थे. मटेरा चौराहे के पास किसी ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. पथराव काफी नजदीक से हुआ था. हमले में विधायक एवं उनके साथ मौजूद लोगों को कोई चोटें नहीं आईं, लेकिन वाहन के शीशे टूट गए हैं.’’
दोषी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे
एएसपी ने बताया कि विधायक ने हमले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस की कई टीम बनाकर घटना की जांच की जा रही है. यह पूछे जाने पर कि घटना कहीं राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर तो नहीं हुई है? इस पर, एएसपी ने कहा, ‘‘अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी. जांच से सब कुछ साफ हो जाएगा और दोषी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.’’
वर्मा पहली बार चुनाव लड़े हैं
राजनीतिक रूप से कम चर्चित ट्रैक्टर व्यवसायी रामनिवास वर्मा को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कोटे से 2022 विधानसभा चुनाव में अपना दल से टिकट मिला था. वर्मा पहली बार चुनाव लड़े और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लहर और जातिगत समीकरणों के दम पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता दिलीप वर्मा की पत्नी माधुरी वर्मा को हरा दिया. दो दिन पूर्व ही पार्टी ने राम निवास को विधानसभा में अपना दल विधायक दल का नेता बनाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Apna Dal, Bahraich news, UP police, Uttar pradesh news
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन