बहराइच में भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से 6 की मौत, 10 घायल

सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
Bahraich News: पुलिस के मुताबिक एक महिंद्रा गाड़ी में सवार 16 यात्री अम्बेडकरनगर स्थित किछौछा शरीफ के दर्शन करके लौट रहे थे. तभी पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
- News18Hindi
- Last Updated: November 2, 2020, 8:13 AM IST
बहराइच. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जनपद के पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घालय हो गए. घायलों में पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक सभी मृतक और घायल लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया और सिंगाही के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक एक महिंद्रा गाड़ी में सवार 16 यात्री अम्बेडकरनगर स्थित किछौछा शरीफ के दर्शन करके लौट रहे थे. तभी पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे इ 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस आ गई होती तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन एम्बुलेंस के न पहुंचने पर पोलकी की गाड़ी से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
जियारत कर लौट रहे थे श्रद्धालु
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर जियारत से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे. वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे.सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
घायलों एवं मृतकों का विवरण निम्नवत है–
1.चाँद खान उम्र करीब 51 वर्ष पुत्र जहूर खान निवासी पश्चिम चमरौधा वार्ड नं0 02 सिंगाही कला जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
2.सलमा बेगम उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी चाँद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद लखीमपुर खीरी
3.निशा तबस्सुम उम्र करीब 20 वर्ष पुत्री चाँद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद लखीमपुर खीरी
4.इस्तिखार अहमद उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र याकूब अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
5.शरीफ परवाज उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
6.शकील उम्र करीब 08 वर्ष पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
7.साइना उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
8. सुफिया परवीन उम्र करीब 04 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
9..नूरजहाँ उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
10.नाम अज्ञात उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी सोहन निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
11. सोहन उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र दुरवा निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
12.सलीम उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र नूरअली निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
13. गुलनाज उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
14.नौसीन उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
15. तरन्नुम उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
16.ड्राईवर नाम पता अज्ञात (मृतक)
पुलिस के मुताबिक एक महिंद्रा गाड़ी में सवार 16 यात्री अम्बेडकरनगर स्थित किछौछा शरीफ के दर्शन करके लौट रहे थे. तभी पयागपुर थाना क्षेत्र के शिव दहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे इ 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि समय पर एम्बुलेंस आ गई होती तो कुछ लोगों की जान बचाई जा सकती थी. लेकिन एम्बुलेंस के न पहुंचने पर पोलकी की गाड़ी से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
जियारत कर लौट रहे थे श्रद्धालु
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. उधर जियारत से लौट रहे श्रद्धालुओं की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे. वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे.सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बहराइच में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
घायलों एवं मृतकों का विवरण निम्नवत है–
1.चाँद खान उम्र करीब 51 वर्ष पुत्र जहूर खान निवासी पश्चिम चमरौधा वार्ड नं0 02 सिंगाही कला जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
2.सलमा बेगम उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी चाँद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद लखीमपुर खीरी
3.निशा तबस्सुम उम्र करीब 20 वर्ष पुत्री चाँद खान निवासी सिंगाहीकला जनपद लखीमपुर खीरी
4.इस्तिखार अहमद उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र याकूब अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
5.शरीफ परवाज उम्र करीब 15 वर्ष पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
6.शकील उम्र करीब 08 वर्ष पुत्र इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
7.साइना उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
8. सुफिया परवीन उम्र करीब 04 वर्ष पुत्री इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
9..नूरजहाँ उम्र करीब 40 वर्ष पत्नी इस्तिखार अहमद निवासी नयापुरवा उमरा थाना सिंगाही जनपद लखीमपुर खीरी
10.नाम अज्ञात उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी सोहन निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
11. सोहन उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र दुरवा निवासी बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
12.सलीम उम्र करीब 60 वर्ष पुत्र नूरअली निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी (मृतक)
13. गुलनाज उम्र करीब 60 वर्ष पत्नी सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
14.नौसीन उम्र करीब 10 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
15. तरन्नुम उम्र करीब 17 वर्ष पुत्री सलीम निवासी रिंगारीपुरवा दा0 बेलराया थाना तिकोनिया जनपद लखीमपुर खीरी
16.ड्राईवर नाम पता अज्ञात (मृतक)