कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच अलग अलग जगहों से स्वास्थ्य सेवाओं की पोल भी खुल रही है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. कई मरीजों की मौत इसी कारण हो रही है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सामाजिक स्तर एक अच्छी पहल देखने को मिली है. बहराइच में जब ऑक्सीजन की किल्लत हुई, तो समाजसेवी सरवर अली ने अपने दोस्तों की मदद से 16 लाख रुपए इकट्ठा किए और रातोंरात बहराइच के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट लगवा दिया.
अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने से अब 18 बेड को ऑक्सीजन मिल सकेगी. सरवर अली और उनके मित्रों ने बताया है कि उन्होंने पिछले साल लॉकडाउन के वक्त 17 हजार राशन किट बांटी थीं.
उधर गुड़गांव से एक सूचना है कि वहां ऑक्सीजन प्लांट आने के बावजूद प्लांट को लगाने वाले इंजीनियर नहीं मिल रहे थे. ये देखकर खुद प्रशासन ने SDM को भेजकर अयोध्या से इंजीनियर को पुलिस सुरक्षा में बुलाया, फिर सोमवार को इस ऑक्सीजन प्लांट को लगाने का काम पूरा किया गया.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख आरोप लगाया है कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में बेड होने के बावजूद, बेड कोरोना मरीजों को नहीं दिए जा रहे हैं. दोषियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 09:58 IST