यूपी में अवैध शिकार करते पकड़े गए अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा. Photo: News 18
अवैध शिकार मामले में जेल गए अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को गुरुवार को भी जमानत नहीं मिल सकी. अब 14 जनवरी को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. जिला जज उमेश कुमार ने 14 जनवरी को अगली तारीख दी है. बता दें इससे पहले 10 जनवरी को जमानत के लिए फैसला सुरक्षित कर लिया गया था.
अवैध शिकार में एक्ट्रेस चित्रांगदा के पूर्व पति और गोल्फर ज्योति रंधावा गिरफ्तार
ज्योति रंधावा पिछले दिनों जंगली शिकार करने आधुनिक हथियार उपकरण और कई जानवरों की खाल के साथ पकड़े गए थे. वन विभाग की टीम ने ज्योति को कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज से गिरफ्तार किया था. रंधावा इस समय बहराइच जेल में निरुद्ध हैं.
प्रयागराज कुंभ: सीएम योगी बोले- पिछले 50 सालों में इस बार संगम में है सबसे अच्छा जल
दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी लगातार प्रतिबंधित वन क्षेत्र में देखी जा रही है, इसमें शिकारी हो सकते हैं. इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम ने रेड की तो गाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति रंधावा निकले. उन्हें संरक्षित वन क्षेत्र में शिकार की योजना बनाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
जानिए क्यों अखाड़ा परिषद ने की सीएम योगी से कुंभ मेला क्षेत्र में न आने की अपील!
डीएफओ जेपी सिंह के मुताबिक, कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज में शिकार कर रहे रंधावा के पास से एक .22 बोर की राइफल और अन्य उपकरण बरामद किए गए थे. उनके साथ एक अन्य शख्स महेश को भी पकड़ा गया है. इन्हें जंगल में कंपार्टमेंट नंबर 5 से पकड़ा गया. इनके पास से जंगली मुर्गे, सुअर और सांभर की खाल बरामद हुई है. उन्होंने कहा कि ये वन्य क्षेत्र दुधवा टाइगर रिजर्व का हिस्सा है.
(रिपोर्ट: अखिलेश कुमार)
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsAppअपडेट्स
ये भी पढ़े:
CBI छापे के बाद सामने आया मायावती-अखिलेश का पोस्टर, लिखा- 'मेरे पास गठबंधन है'
यूपी में गठबंधन को विस्तार देने की तैयारी में बीजेपी, गुपचुप ढंग से चल रहा काम
खनन घोटाला: CBI रेड पर बोले अखिलेश यादव, 'बीजेपी ने अपना रंग दिखा दिया'
.
Tags: Up crime news, Up news in hindi, Uttarpradesh news, बहराइच